पकड़ी में धौस नदी के कटाव स्थल का विभागीय टीम के साथ विधायक ने लिया जायजा

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जल संसाधन विभाग की टीम के साथ विधायक सुधांशु शेखर ने मधवापुर प्रखंड के पकड़ी गांव स्थित धौस नदी के कटाव स्थल का निरीक्षण किया। विधायक के साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर-टू के कार्यपालक अभियंता शरद कुमार मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 12:35 AM (IST)
पकड़ी में धौस नदी के कटाव स्थल का विभागीय टीम के साथ विधायक ने लिया जायजा
पकड़ी में धौस नदी के कटाव स्थल का विभागीय टीम के साथ विधायक ने लिया जायजा

मधुबनी । बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जल संसाधन विभाग की टीम के साथ विधायक सुधांशु शेखर ने मधवापुर प्रखंड के पकड़ी गांव स्थित धौस नदी के कटाव स्थल का निरीक्षण किया। विधायक के साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर-टू के कार्यपालक अभियंता शरद कुमार मौजूद थे। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि अब तो कटाव के कारण आने-जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो चुका है। दर्जनों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इस बार अगर इसकी मरम्मत नहीं की गई तो गांव नदी में समा सकता है। विभाग की टीम ने कटाव स्थल का गहन मुआयना किया। इसके बाद विधायक व जल संसाधन विभाग की टीम ने पिहवाड़ा व भौगाछी में क्षतिग्रस्त तथा पिछले बाढ़ में टूटे तटबंध का भी जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस टूटे तटबंध के कारण बाढ़ के समय पानी सीधे गांव में प्रवेश करता है। जिससे दोनों गांव टापू बन जाते हैं। गांव से निकलने के लिए नाव एक मात्र सहारा होता है। हजारों एकड़ में फसल बर्बाद हो जाती है। इसकी मरम्मत आवश्यक है। टीम ने बसवरिया में चल रहे तटबंध मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया। संवेदक को तटबंध की मरम्मति मजबूती से करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता शरद कुमार ने बताया कि विधायक की पहल पर विभाग के निर्देश के बाद तटबंध मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कुल 10 जगह टूटे व क्षतिग्रस्त तटबंध का मरम्मति कार्य कराया जा रहा है। मानसून आने से पहले 15 जून तक इसे पूरा कर लेना है। पकड़ी गांव में जो कटाव स्थल है, उसमें बड़े बजट की आवश्यकता है। अनुमानित करीब डेढ़ करोड़ रुपये की प्राक्कलन राशि की आवश्यकता पड़ेगी। मानसून के समय में कार्य को कर पाना सम्भव नहीं है। तत्काल आवागमन के लिए मिट्टी डाल दिया जाएगा और स्थायी निदान के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजकर अगले साल कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। विधायक सुधांशु शेखर ने कहा सुरक्षा तटबंधों पर काफी तेजी से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, ताकि बारिश आने से पहले काम को पूर्ण कर लिया जाए और इलाके को बाढ़ की त्रासदी से काफी हद तक बचाया जा सके। टीम में एसडीओ गुलाम गौस के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल थे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामएकबाल उर्फ कारी ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, ललन यादव, नरेश महतो, किशुन यादव, छोटे यादव व रौशन नायक समेत अन्य लोग मौजूद थे।

--------------------

chat bot
आपका साथी