बेनीपट्टी बाजार की मुख्य सड़क अतिक्रमण की चपेट में, हर दिन लगता जाम

बेनीपट्टी एवं बसैठ मुख्य बाजार में सड़कों का अतिक्रमण लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ गई हैं जिसके कारण हर दिन लोगों को बाजार में जाम का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:45 PM (IST)
बेनीपट्टी बाजार की मुख्य सड़क अतिक्रमण की चपेट में, हर दिन लगता जाम
बेनीपट्टी बाजार की मुख्य सड़क अतिक्रमण की चपेट में, हर दिन लगता जाम

मधुबनी । बेनीपट्टी एवं बसैठ मुख्य बाजार में सड़कों का अतिक्रमण लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ गई हैं जिसके कारण हर दिन लोगों को बाजार में जाम का सामना करना पड़ रहा है। आमलोगों की इस समस्या व इसके निदान के प्रति प्रशासन बेखबर है। प्रशासन की ओर से सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में सार्थक पहल नहीं होने का आरोप स्थानीय लोग लगा रहे हैं। सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। दुकानें सड़कों तक बढ़ा कर लगाई जा रही है। आम लोगों को बाजार में वाहन लगाने के लिए जगह नहीं मिलता। बाजार में पार्किंग के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजा, सड़कों पर ही वाहन खड़ी कर लोग खरीदारी करने को मजबूर हैं, जिसके कारण बाजार में घंटों जाम लगा रहता है। स्थानीय पदाधिकारी भी इसी सड़क से आते-जाते हैं और कई बार उन्हें भी जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस समस्या की तरफ उनका अब तक ध्यान नहीं जा सका है। इस बाबत स्थानीय लोगों की ओर से कई बार शिकायत भी की गई, किंतु इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हुई। बेनीपट्टी बाजार के डॉ. लोहिया चौक से डॉ. अम्बेडकर चौक तक जगह-जगह सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। खासकर, बेहटा बाजार के निकट जाम की गंभीर संकट उत्पन्न हो रही है। सड़कों के अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

--------------------

chat bot
आपका साथी