सामुदायिक भवन का विधान पार्षद ने किया उद्घाटन

मधुबनी । खुटौना रेलवे स्टेशन के पूर्व सुगरवे नदी के किनारे धुनिवन स्थित मुगलकालीन सिद्ध संत वैदेही बाबा के समाधि स्थल परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 10:41 PM (IST)
सामुदायिक भवन का विधान पार्षद ने किया उद्घाटन
सामुदायिक भवन का विधान पार्षद ने किया उद्घाटन

मधुबनी । खुटौना रेलवे स्टेशन के पूर्व सुगरवे नदी के किनारे धुनिवन स्थित मुगलकालीन सिद्ध संत वैदेही बाबा के समाधि स्थल परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने किया। राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नौ लाख 97 हजार की प्राक्कलित राशि से इसका निर्माण किया गया है। उदघाटन के पूर्व एमएलसी महासेठ ने वैदेही बाबा की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया तथा निकट में सात सौ वर्षों से अनवरत जल रही उनकी धुईं में पवित्र लकड़ी डाली। भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजीव कामत की अध्यक्षता में हुए समारोह में एमएलसी महासेठ ने कहा कि देश कोरोना महामारी की संकट से जूझ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक वर्ष के रिकार्ड समय में कोविड का टीका बना कर भारत ने अपनी क्षमता सिद्ध कर रही है। महामारी के दूसरे चरण में ऑक्सीजन संकट की याद दिलाते हुए उन्होंने पेड़-पौधे लगाने की अपील की। कहा कि कोरोना से बचने का सबसे कारगर उपाय टीका लगवाना है। पार्टी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से उन्होंने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। कहा की वैदेही बाबा मुगलों के जमाने से संत थे। वे प्रकृत प्रेमी थे। गांव-घर छोड़कर वे धनधोर जंगल में रहने लगे। बाघ, सिंह और चीते जैसे हिसक जानवर उनके साथ पालतू पशुओं जैसे रहते थे। कहा कि बाबा के समाध स्थल को पर्यटन केंद्र बनाया जाना चाहिए। रेलवे स्टेशन के बिल्कुल समीप होना इसके लिए सहायक होगा। भरोसा दिया कि इस स्थल को और भी विकसित किया जाएगा। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद, पूर्व सरपंच रसलाल कामत, योगेंद्र मंडल, आनंद मंडल, युवा समाजसेवी भूषण कुमार साह, सत्यनारायण कामत, देवेंद्र यादव, अशोक साह, अजय साह, दिनेश कामत समेत कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी