रंगदारी नहीं देने पर घर को तोड़ा, पुलिस कर रही जांच

मधुबनी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेलीबेली पंचायत के चचराहा गांव में रंगदारी नहीं देने पर बलपूर्वक रात के समय घर में तोड़फोड का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 06:16 AM (IST)
रंगदारी नहीं देने पर घर को तोड़ा, पुलिस कर रही जांच
रंगदारी नहीं देने पर घर को तोड़ा, पुलिस कर रही जांच

मधुबनी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेलीबेली पंचायत के चचराहा गांव में रंगदारी नहीं देने पर बलपूर्वक रात के समय घर में तोड़फोड का मामला सामने आया है। पीड़ित नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बासोपट्टी थाना व डीएसपी, जयनगर समेत अन्य पदाधिकारियों के पास न्याय के लिए आवेदन देकर गुहार लगाई है। प्रशासनिक अधिकारी को दिए गए आवेदन में चचराहा गांव निवासी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि रात के दस बजे गांव के ही सुधीर कुमार सिंह, राज कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह, इंद्र किशोर सिंह, राणा सिंह, रमेश सिंह और रौशन कुमार सिंह अपने-अपने हाथों में हरबे हथियार से लैस होकर उनकी जमीन पर जबरन आ गए। मौके पर सुधीर सिंह ने अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए एक लाख के रंगदारी की मांग की। राशि जमा नहीं करने को लेकर जान से मारने व घर तोड़ने की बात अपने साथियों को कही। उसकी बात पर राज कुमार सिंह, राणा सिंह व रमेश सिंह ने उनपर हमला कर दिया। कहा कि रंगदारी नहीं दिया, इसलिए आज घर तोड़ेंगे और हथौड़ा, खंती से एस्बेस्टस का घर तोड़ने लगे। घर तोड़कर जाते समय पुलिस में सूचना ना देने की धमकी देते गए। बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी