आधार कार्ड बनवाने को लगी रही भीड़

मधुबनी। सोमवार को प्रखंड परिसर का नजारा देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे यहां कोरोना संक्रमण का कोई भय ही ना हो।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:08 AM (IST)
आधार कार्ड बनवाने को लगी रही भीड़
आधार कार्ड बनवाने को लगी रही भीड़

मधुबनी। सोमवार को प्रखंड परिसर का नजारा देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे यहां कोरोना संक्रमण का कोई भय ही ना हो। सैकड़ों की तादाद में लोग एक दूसरे को धक्का मुक्की देते हुए आरटीपीएस काउंटरों पर लाईन में लगे रहे। लगभग 4 महीने बाद खुले आधार कार्ड काउंटर पर 200 से अधिक लोगों की भीड़ लगी थी। आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन देने वालों का तांता लगा रहा। ऐसे में सुरक्षा मानकों का अनदेखी करते हुए बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते रहे प्रशासनिक स्तर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में संक्रमण फैलने की पूरी संभावना बनी हुई दिख रही थी। ऐसे लग रहा था, मानो आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग बेचैन थे। आवश्यकता है कि पंचायत वार दिनों की घोषणा कर आधार कार्ड बनवाए जाएं और सुरक्षा मानकों के पूरे इंतजामात कराए जाएं। प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से आए बच्चे बूढ़े औरतें आधार कार्ड बनवाने की जल्दबाजी में दिन भर इधर-उधर भाग दौड़ करते रहे।

chat bot
आपका साथी