चानपुरा में रिग बांध वर्षो से क्षतिग्रस्त, मरम्मत नहीं होने से लोगों में आक्रोश

बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत बसैठ पंचायत के चानपुरा में बाढ़ सुरक्षा रिग बांध वर्षो से क्षतिग्रस्त है। रिग बांध के क्षतिग्रस्त रहने एवं उसकी मरम्मत नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अगर बाढ़ आई तो भारी तबाही मचेगी। लोग संभावित बाढ़ से होने वाले खतरे को लेकर अभी से भयभीत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 12:33 AM (IST)
चानपुरा में रिग बांध वर्षो से क्षतिग्रस्त, मरम्मत नहीं होने से लोगों में आक्रोश
चानपुरा में रिग बांध वर्षो से क्षतिग्रस्त, मरम्मत नहीं होने से लोगों में आक्रोश

मधुबनी । बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत बसैठ पंचायत के चानपुरा में बाढ़ सुरक्षा रिग बांध वर्षो से क्षतिग्रस्त है। रिग बांध के क्षतिग्रस्त रहने एवं उसकी मरम्मत नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अगर बाढ़ आई तो भारी तबाही मचेगी। लोग संभावित बाढ़ से होने वाले खतरे को लेकर अभी से भयभीत हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 वर्षो से इस महत्वपूर्ण रिग बांध की मरम्मत नहीं हो पाई है। सरकार, प्रशासन इस महत्वपूर्ण बाढ़ सुरक्षा बांध की मरम्मत के प्रति गंभीरता नहीं दिखा पा रही है। बेनीपट्टी प्रखंड के चानपुरा गांव में वर्ष 1980 में चानपुरा गांव निवासी स्वामी स्व. धीरेंद्र ब्रह्मचारी की पहल के बाद सुरक्षा रिग बांध का निर्माण कराया गया। चानपुरा गांव के चारों ओर सुरक्षा रिग बांध दस किलोमीटर में घिरा हुआ है। विगत 15 वर्षों से चानपुरा सुरक्षा रिग बांध पर मिट्टी नहीं डाला गया है। हर वर्ष बाढ़ का दंश झेलने को विवश चानपुरा गांव के लोग परेशान हैं। सुरक्षा रिग बांध जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं। साथ ही रिग बांध में दरारें भी पड़ चुकी है। रिग बांध का ऊंचीकरण व मिट्टी नहीं डाले जाने से यहां के लोगों में आक्रोश है। धौस, बुढ़नद, खिरोई, एवं कोकरा नदी सहित नेपाल से आने वाले बाढ़ के पानी के दबाब से हर वर्ष चानपुरा सुरक्षा रिग बांध को जूझना पड़ता है। वर्ष 2017 में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान चानपुरा रिग बांध तीन जगहों पर ध्वस्त हो गया था। रिग बांध टूट जाने के बाद चानपुरा गांव में घर आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। उस समय जानमाल की भारी क्षति हुई थी। जल संसाधन विभाग के द्वारा तीन स्थानों पर ध्वस्त चानपुरा रिग बांध का मरम्मत तो कराया गया, लेकिन पिछले पंद्रह वर्षो से रिग बांध पर मिट्टी डाल कर बांध को ऊंचा करने का कार्य अब तक नहीं किया गया। चानपुरा सुरक्षा रिग बांध के अंदर एसके चौधरी शिक्षा न्यास के तत्वावधान में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा, वेदमती भवनाथ चौधरी बीएड कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय, संस्कृत उच्च विद्यालय, प्राथमिक व मध्य विद्यालय स्थापित है। बांध के ऊंचीकरण व मिट्टी नहीं पड़ने से बाढ़ आने के बाद पानी का दबाब रिग बांध पर बना रहता है। रिग बांध टूटने के बाद चानपुरा गांव टापू में बदल जाता है। उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने सरकार एवं प्रशासन से बाढ़ सुरक्षा चानपुरा रिग बांध की मरम्मत जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है।

-----------------------------

chat bot
आपका साथी