10 हजार की रंगदारी नहीं मिलने पर लूट ली बाइक

मधुबनी । थाना क्षेत्र के इनरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास मुख्य सड़क से बुधवार की शाम लूटी गई बाइक मामले का स्थानीय पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 10:29 PM (IST)
10 हजार की रंगदारी नहीं मिलने पर लूट ली बाइक
10 हजार की रंगदारी नहीं मिलने पर लूट ली बाइक

मधुबनी । थाना क्षेत्र के इनरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास मुख्य सड़क से बुधवार की शाम लूटी गई बाइक मामले का स्थानीय पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लूटी गई बाइक बरामद कर ली है। जबकि, घटना में प्रयुक्त एक अन्य बाइक भी जब्त की गई है। घटना में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खजौली अंचल पुलिस निरीक्षक राज किशोर राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के इनरवा गांव से लूटी गई बाइक मामले का थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर लिया है। लूटी गई बाइक के साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस के हाथ लग गई है। दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि सभी अपराधी स्थानीय हैं। इनकी पहचान सुक्की गांव निवासी दयानंद झा के पुत्र प्रकाश झा, इनरवा गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र चन्दन सिंह, दतुआर गांव निवासी विशुनदेव दास के पुत्र दिलीप दास एवं मनियरवा गांव निवासी मनोज भगत के पुत्र सोनू भगत के रुप मे हुई है। उन्होंने बताया कि प्रकाश झा का आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध स्थानीय एवं जिले के अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा की सभी प्राथमिक अभियुक्तों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजू सिंह से 10 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर उनकी पल्सर बाइक छीन ली। कहा कि लूटकांड में संलिप्त एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने इस लूटकांड का पर्दाफाश करने वाले खजौली थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, एएसआई राजीव कुमार, बीएमपी हवलदार कौशिक सिंह, सिपाही श्रीराम कुमार, रामदीप कुमार, बलवंत कुमार, चौकीदार शत्रुघ्न पासवान, परमेश्वर पासवान, मो. इसराइल को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा करने की बात कही।

----------------

chat bot
आपका साथी