शिविर लगाकर कोरोना की जांच

मधुबनी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीपट्टी के तत्वाधान में बुधवार को मध्य विद्यालय के परिसर में कोवि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:08 PM (IST)
शिविर लगाकर कोरोना की जांच
शिविर लगाकर कोरोना की जांच

मधुबनी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीपट्टी के तत्वाधान में बुधवार को मध्य विद्यालय के परिसर में कोविड-19 के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 214 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया। जिसमें आठ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बेनीपट्टी के दो, बेहटा के एक, पौआम के एक, लदौत के एक, अड़ेर के दो, भठहीशेर गांव में एक संक्रमित मरीज पाए गए हैं। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शम्भू नारायण झा ने बताया कि कोविड जांच शिविर में दो सौ चौदह लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जहां रजिस्ट्रेशन वाले लोगों का सैंपल लिया गया है साथ ही 27 सैंपल जांच के लिए जिला भेजा गया है। कोरोना महामारी से घबराए नहीं बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान व बार-बार साबुन पानी से हाथ को धोने एवं मास्क पहनने व दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है। वैश्विक कोरोना महामारी से मानव जाति पर संकट उत्पन्न हो गया है। बुखार, सांस रूकने व दम फूलने पर त्वरित डॉक्टरों से सलाह लेकर कोविड की जांच कराएं। इस अवसर पर जांच शिविर में डॉ. केके ठाकुर, डॉ. विरेन्द्र कुमार, बीएमसी रामदेव ठाकुर, फर्मास्टि संतोष कुमार, लैव टैक्नेशियन लालबाबू यादव, शिव कुमार, इन्द्रदेव प्रसाद कंठ, देव भूषण कुमार, शत्रुधन ठाकुर, कुमारी स्नेह लता, रूपम कुमारी, पूनम कुमारी, अमन आनंद सहित अन्य लोग मौजूद थे। कोविड जांच शिविर में जांच के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

chat bot
आपका साथी