बौंसी गांव में तनाव समाप्त, शांति व्यवस्था बनाए रखने पर सहमति

बाबूबरही थाना क्षेत्र के बौंसी गांव में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गई। इसमें बीडीओ अजेश कुमार सीओ विजया कुमारी थानाध्यक्ष रामाशीष कामती सहित दोनों पक्षों के कई गण्यमान्य उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से आपसी सदभाव एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सर्वसम्मति बनी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:05 AM (IST)
बौंसी गांव में तनाव समाप्त, शांति व्यवस्था बनाए रखने पर सहमति
बौंसी गांव में तनाव समाप्त, शांति व्यवस्था बनाए रखने पर सहमति

मधुबनी । बाबूबरही थाना क्षेत्र के बौंसी गांव में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गई। इसमें बीडीओ अजेश कुमार, सीओ विजया कुमारी, थानाध्यक्ष रामाशीष कामती सहित दोनों पक्षों के कई गण्यमान्य उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से आपसी सदभाव एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सर्वसम्मति बनी। तय हुआ कि किसी भी सूरत में गांव के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि दो दिन पूर्व गांव के ही मो. सादिक व मौसम पासवान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर मंगलवार को गांव में पंचायत बैठी थी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए थे। यह बात सामने आई कि कुछ लोग मामले को सुलझाने की बजाय माहौल को खराब करने में जुटे हुए हैं। सूचना पर स्थानीय अधिकारियों व भारी संख्या में पुलिस बल ने गांव पहुंच मामले को नियंत्रित किया। बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुखिया लक्ष्मण दास, सरपंच जगदीश राम सहित मो. आविद, अजीत नारायण पासवान, राजकुमार पासवान, ललन पासवान, रहीम, कासिम, ओम कुमार, विमलेश पासवान, कौशल पासवान आदि उपस्थित थे। मुख्य बातें

- बैठक में आपसी सद्भाव बनाए रखने व गांव का माहौल न बिगड़ने देने पर बनी सहमति

- दो पक्षों में विवाद के बाद पंचायत में हुई थी मारपीट, सौहार्द बिगाड़ने में जुटे थे कुछ लोग

- माहौल बिगड़ने पर पुलिस-प्रशासन ने गांव पहुंच स्थिति को संभाला था

chat bot
आपका साथी