17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे शिक्षक

मधुबनी। बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिला शाखा की बैठक प्राथमिक शिक्षक भवन के सभागार में जिला संयोजक महादेव मिश्र की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 10:52 PM (IST)
17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे शिक्षक
17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे शिक्षक

मधुबनी। बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिला शाखा की बैठक प्राथमिक शिक्षक भवन के सभागार में जिला संयोजक महादेव मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर संयोजक महादेव मिश्र ने कहा कि जिले के प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नियमित एवं नियोजित सभी कोटि के शिक्षक अपने अपने विद्यालयों की पूर्णरूपेण तालाबंदी करते हुए सात सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। राज्य के शिक्षक विगत साल भर से धरना प्रदर्शन एवं अन्य राज्यव्यापी आंदोलन के माध्यम से लगातार नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान सेवा शर्त पेंशन सहित सभी मूलभूत सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर दर्जनों बार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहे हैं परंतु सरकार शिक्षकों की मांगों को लगातार अनसूनी कर रही है। अध्यक्ष मंडल के सदस्य राजू यादव एवं पवन कुमार चौधरी ने कहा कि बाध्य होकर सभी कोटि के शिक्षकों ने एकजुट होकर 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। हड़ताल के दौरान शिक्षक मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य सहित सभी प्रकार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों को पूर्ण बहिष्कार करेंगे। सरकार एवं विभाग के द्वारा हड़ताल को कमजोर करने के उदेश्य से पत्र के माध्यम से धमकी दिया जा रहा है जिससे शिक्षकों को डरने की जरूरत नहीं है। वहीं संजीव कुमार कामत ,देवेंद्र कुमार यादव ,वसी अख्तर ,रामनरेश सिंह, महाकांत प्रसाद, ब्रजमोहन पांडे ,निर्भय कुमार ,सचिव मंडल के सदस्य पवन कुमार चौधरी ,नवीन कुमार झा, अवधेश झा ,रघुनाथ यादव, प्रदीप पाठक ,सत्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य समन्वय समिति के फैसले के आलोक में 15 फरवरी को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में सभी शिक्षक मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे। बैठक को सुरेंद्र कुमार यादव देवकांत कामति, अंकलित कुमार झा, अहमद हुसैन, सुरेश कुमार यादव ,रंजन ठाकुर ,देवानंद झा ,सुनील कुमार समेत कई प्रतिनिधियों ने संबोधित किया ।साथ ही अशोक कुमार ,शंकर झा सुमित कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी