पंचायतों में ग्राम सभा की मॉनिट¨रग के लिए पर्यवेक्षक की हुई नियुक्ति

झंझारपुर प्रखंड के पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में मनरेगा के लिए वार्ड सभा से चयनित योजनाओं के अनुमोदन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:50 PM (IST)
पंचायतों में ग्राम सभा की मॉनिट¨रग के लिए पर्यवेक्षक की हुई नियुक्ति
पंचायतों में ग्राम सभा की मॉनिट¨रग के लिए पर्यवेक्षक की हुई नियुक्ति

मधुबनी। झंझारपुर प्रखंड के पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में मनरेगा के लिए वार्ड सभा से चयनित योजनाओं के अनुमोदन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कार्यक्रम पदाधिकारी ने पंचायतवार रोस्टर निर्धारित कर दिया है। ग्राम सभा का आयोजन सोमवार से प्रारंभ हो गया। सोमवार को प्रखण्ड के नवानी एवं परसा पंचायत में संबंधित मुखिया की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया भी गया है। हलांकि नवानी व परसा के ग्राम सभा में लोगों की उपस्थिति उत्साहव‌र्द्धक नहीं देखी गई। रोस्टर के अनुसार 20 नवंबर को बलनी मेंहथ एवं नरूआर में, 22 नवंबर को संग्राम एवं पिपरौलिया में, 23 नवंबर को चनौरागंज एवं कोठिया में, 24 नवंबर को काको एवं संतनगर में, 26 नवंबर को रैयाम पश्चिमी एवं रैयाम पूर्वी में, 27 नवंबर को लोहना दक्षिण एवं लोहना उत्तर में, 28 नवंबर को सुखेत में, 29 नवंबर को महिनाथपुर में तथा 30 नवंबर को सिमरा में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी पंचायतों में ग्राम सभा की मॉनिट¨रग के लिए पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गई है। नवानी पंचायत में हुई ग्राम सभा में करीब दो सौ योजनाओं का अनुमोदन किया गया। इस सभा में मुखिया दुर्गा देवी, पूर्व प्रमुख सह पंसस अनुप कश्यप, पंसस रामसकल ¨सह, रोजगार सेवक गुड़िया कुमारी, उपमुखिया संजय चौपाल, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे। परसा में भी ग्राम सभा का आयोजन मुखिया गंगाराम साह की अध्यक्षता में किया गया।

chat bot
आपका साथी