शत-प्रतिशत सफलता पर एसएस ज्ञान भारती विद्यालय में सम्मानित हुए विद्यार्थी

बेनीपट्टी बाजार के एसएस ज्ञान भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। बच्चों के प्रदर्शन से खुश स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:28 PM (IST)
शत-प्रतिशत सफलता पर एसएस ज्ञान भारती विद्यालय में सम्मानित हुए विद्यार्थी
शत-प्रतिशत सफलता पर एसएस ज्ञान भारती विद्यालय में सम्मानित हुए विद्यार्थी

मधुबनी । बेनीपट्टी बाजार के एसएस ज्ञान भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। बच्चों के प्रदर्शन से खुश स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। निदेशक अमरेश मिश्रा, प्राचार्या डॉ. रीता झा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएससी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल कर अपने माता-पिता व गुरू एवं विद्यालय को गौरवान्वित करने का काम किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 90 से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय परिवार इस अप्रत्याशित सफलता को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस कोरोना महामारी के दौरान ही विद्यालय परिवार ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षा के माध्यम से अपने छात्रों को मार्गदर्शन कर उसे संवारने का कार्य किया है। विद्यालय के सत्र 2020-21 के टॉपर छात्र हैं। विद्यालय के सुरभि कुमारी प्रथम टॉपर 94 प्रतिशत, द्वितीय टॉपर स्वेता कुमारी 93.8 प्रतिशत, तृतीय टॉपर आयूष मिश्रा 91.6 प्रतिशत, चतुर्थ टॉपर अमन झा 91 प्रतिशत, पांचवां टॉपर अलका कुमारी, शुभांगी कर्ण, सत्या कुमारी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इस अवसर पर संजीव कर्ण, एओ अमरनाथ मिश्रा, रविन्द्र राय, रौशन कुमार झा, राजनारायण झा, सोहेल अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे। एमएन झा डीएवी स्कूल में दसवीं का शत- प्रतिशत परिणाम

झंझारपुर में एमएन झा डीएवी स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल की छात्रा पम्मी गुप्ता ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टापर होने का गौरव प्राप्त किया है। स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं में 11 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसमें आकाश आनंद 93.4 प्रतिशत, स्नेहा कुमारी 93.8 प्रतिशत, आकांक्षा भारती 92.2 प्रतिशत, अंकित कुमार 91.8 प्रतिशत, सौरभ कुमार 91.8 प्रतिशत, अविनाश कुमार बिट्टू 91.6 प्रतिशत, हर्ष कुमार 91.6 प्रतिशत, अंकित मिश्रा 91.6 प्रतिशत, हर्ष 91.4 प्रतिशत व अंकित कुमार 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय में दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12वीं में भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा था। जिसमें विज्ञान संकाय में आदित्य सिंह ने 81.6 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में सलोनी कुमारी ने 86.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इस सफलता का श्रेय छात्रों के लगन व अथक परिश्रम, शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन व अभिभावकों की दूर²ष्टि व प्रोत्साहन को दिया है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक केके झा, केके चौधरी, बीके निराला, आरएस मिश्रा, संजीव कुमार, मनोज कुमार झा, राजीव कुमार, भरत कुमार, लाल किशोर चौधरी, अमित कुमार, अरविद कुमार चौधरी, राधाचरण झा, विकास मोहन मिश्रा, समीर कुमार, संजय कुमार, विमलेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अभिभावकों के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी