एसएसबी ने कपड़ा से लदी पिकअप वैन को किया जब्त

मधुबनी । एसएसबी के धनुषी बीओपी के गश्ती दल ने ललमनियां ओपी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 248 के सामने भारतीय क्षेत्र के घोड़मोहना में एक बिना नंबर के बोलेरो पिक अप वैन को पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:07 PM (IST)
एसएसबी ने कपड़ा से लदी पिकअप वैन को किया जब्त
एसएसबी ने कपड़ा से लदी पिकअप वैन को किया जब्त

मधुबनी । एसएसबी के धनुषी बीओपी के गश्ती दल ने ललमनियां ओपी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 248 के सामने भारतीय क्षेत्र के घोड़मोहना में एक बिना नंबर के बोलेरो पिक अप वैन को पकड़ा। वह तेज रफ्तार वैन नेपाली क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। वैन की तलाशी लेने पर गंजी, जांघिया तथा स्वेटर आदि के बंडल बरामद हुए। इन होजरी सामानों की कीमत करीब ढ़ाई लाख आंकी गई है। वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसबी कैंप में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वैन पर लदा माल बाबूबरही के संतोष साह नामक कपड़ा व्यवसायी का है। उसने बताया कि इन होजरी सामानों को नेपाल के लहान बाजार में पहुंचाना था। दिनभर की पूछताछ एवं कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पकड़े गए सामान समेत पिकअप वैन तथा गिरफ्तार चालक को लौकहा स्थित सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार चालक को जमानत पर छोड़ दिए जाने की खबर है। बता दें कि भारत-नेपाल के बीच माल-सामानों की सहज एवं सुगम आवाजाही के वास्ते लौकहा में नोमैन्स लैण्ड के किनारे भारतीय क्षेत्र में लैण्ड कस्टम स्टेशन (एलसीएस) है, जिसका संचालन सीमा शुल्क विभाग करता है। कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए दोनों देशों के बीच चोर रास्तों से होकर माल-सामान की आवाजाही सामान्य बात हो गई है। सीमा पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों की नजर बचाकर लोग तस्करी को अंजाम देते हैं। एसएसबी द्वारा इस प्रकार की तस्करी को रोकने का प्रयास किया जाता है और इसी क्रम में उक्त बिना नंबर का कपड़े लदा वैन पकड़ा गया।

chat bot
आपका साथी