पंचायत चुनाव को लेकर एसएसबी जवानोंने सीमा पर बढ़ाई सतर्कता

मधुबनी । पंचायत चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देश के सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:02 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर एसएसबी जवानोंने सीमा पर बढ़ाई सतर्कता
पंचायत चुनाव को लेकर एसएसबी जवानोंने सीमा पर बढ़ाई सतर्कता

मधुबनी । पंचायत चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देश के सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने गश्ती अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम दोनों देश के सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ भारत-नेपाल सीमा का संयुक्त पेट्रौलिग किया। संयुक्त पेट्रोलिग में स्थानीय पुलिस, एसएसबी, नेपाल के एपीएफ सशस्त्र बल, नेपाल प्रहरी चौकी अधिकारी व जवान शमील थे। इस संयुक्त पेट्रौलिग का नेतृत्व थानाध्यक्ष गया सिंह कर रहे थे। इस दौरान भारत-नेपाल सीमा के मधवापुर सीमा पीलर संख्या 95 से 93 परसा गांव तक तीन किलोमीटर सीमा का पैदल मार्च करते हुए अधिकारियों ने सीमा पीलरों का अवलोकन कर सीमा पर अपराध एवं अवैध व संदिग्ध आवागमन के लिए प्रयोग हो रहे रास्तों की पहचान कर दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को कायम रखने, सीमा पर शांति व्यवस्था कायम रखने, दोनों तरफ से होने वाले तस्करी पर लगाम लगाने, दोनों देशों के अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आपसी सूचना तंत्र को मजबूत करने और सीमा पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया। साथ ही सीमा पर दोनो तरफ से आने जाने वाले वाहनों की जांच करते हुए लोगों से सीमा पर शांति बनाते हुए आपसी सदभाव बनाए रखने के अलावे सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तात्काल एसएसबी को देने अपील की। थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर जवानों के द्वारा सर्तकता बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसएसबी जवान सक्षम है। स्युक्त पेट्रौलिग में एसएसबी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर, नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर बलराम गौतम, एसआई हरीकृष्ण बहादुर, नेपाल प्रहरी चौकी के अधिकारी सहित दोनो देश के पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी