झंडोत्सव को ले निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा

मधवापुर प्रखंड के पोखरौनी गांव में सात महावीरी झंडोत्सव को लेकर बुधवार को 551 कुंवारी कन्याओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:55 PM (IST)
झंडोत्सव को ले  निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
झंडोत्सव को ले निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा

मधुबनी । मधवापुर प्रखंड के पोखरौनी गांव में सात महावीरी झंडोत्सव को लेकर बुधवार को 551 कुंवारी कन्याओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा गांव के तलाब से पवित्र जलभर कर गांव की परिक्रमा करते हुए झंडोत्सव स्थल पहुंचा। जहां पंडितो ने वैदिक मन्त्रोच्चारण कर कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित करवाया। इस दौरान गांव की महिलाये गाते झूमते भक्ति में सरावोर नजर आई। बताते चले कि छठ के दिन खड़े हुये इस सात दिवसीय झंडोत्सव का आयोजन स्व. सत्यनारायण दास का पुत्र जयप्रकाश दास खुद कर रहा है। जिसमे ग्रामीण भरपूर सहयोग कर रहे है। जानकारी देते हुए जयप्रकाश दास ने बताया कि इस झंडोत्सव में कलश शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाच, तमसा, संकीर्तन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सरपंच रामसरोवर राय, जयप्रकाश दास व उसकी पत्नी रीता दास, माता रुचुन देवी समेत कुंवारी कन्याओं ने पंडितो के वेदमंत्रोचारन के साथ कलश को स्थापित किया। मौके पर सरपंच रामसरोवर राय के अलावे प्रभु नारायण दास, महेंद्र दास, राजेंद्र दास, विजय दास, भुल्ला, सरोज कुमार, रमन कुमार, अर्जुन कुमार, ¨पकू कापड समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी