विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। झंझारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत के वार्ड छह निवासी संतोष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:53 PM (IST)
विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। झंझारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत के वार्ड छह निवासी संतोष ठाकुर के घर शुक्रवार को छापामारी की। इस छापामारी में संतोष ठाकुर के घर से विभिन्न आकार के 19 बोतल विदेशी भरी शराब की बोतल जब्त की जिसकी कुल मात्रा 8.625 लीटर बताई गई। पुलिस ने मौके से गृहस्वामी संतोष ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसआई विपिन कुमार सिंह के आवेदन पर उक्त धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी ओर, झंझारपुर पुलिस ने सुखेत पंचायत के नाका टोला में रामचंद्र पासवान के घर औचक छापामारी की, लेकिन पुलिस को वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। छापामारी के दौरान रामचंद्र पासवान की पत्नी लीला देवी आक्रोश में थी। बोल रही थी कि उनलोगों का शराब के धंधा से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन कोई दुश्मन पुलिस को फोन कर गुमराह किया है। 74 बोतल नेपाली शराब बरामद, धंधेबाज फरार बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना के डिहूलीशेर गांव में पुलिस ने ललित ठाकुर के घर में छापेमारी कर 174 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की है। प्रभारी थानाध्यक्ष रविद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डिहुलीशेर गांव में छापेमारी किया, जहां घर में छुपाकर रखा हुआ नेपाली देसी शराब बरामद की गई। शराब धंधेबाज फरार हो गया है, जबकि धंधेबाज ललित ठाकुर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नशे की हालत में शराबी गिरफ्तार लौकही। लौकही थाना पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान लौकही नहर चौक एक शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि उसकी पहचान परसाही गांव के अनिल कुमार पासवान के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना में कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी