तीन बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक फरार

मधुबनी। भैरवस्थान थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन जगहों से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 12:00 AM (IST)
तीन बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक फरार
तीन बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक फरार

मधुबनी। भैरवस्थान थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन जगहों से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया और उसकी दो बाईक जब्त कर ली। साथ ही एक जगह शराब कारोबारी बाइक एवं शराब छोड़ फरार हो गया। यह कार्रवाई रविवार को ही की गई। गिरफ्तार शराब कारोबारी में कोठिया गांव निवासी स्व. शोभीलाल पासवान का पुत्र राज कुमार पासवान है। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक एवं 18 लीटर देसी शराब जब्त की है। दूसरा गिरफ्तार कारोबारी रैयाम गांव निवासी जगरनाथ पासवान का पुत्र गौतम कुमार पासवान है। उसके पास से एक बाइक एवं 14 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। दोनों गिरफ्तार कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है। एक अन्य जगह पर पुलिस को देख एक शराब कारोबारी अपनी बाइक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने बाइक पर ले जा रहे 90 लीटर नेपाली देसी शराब एवं बाइक को जब्त कर लिए एवं इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। 351 बोतल शराब जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार लौकही। लौकही प्रखंड क्षेत्र में होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। लोगों ने इस अवसर पर रंग लगाकर लोगों को बधाई दी। होली के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के नेपाल-भारत सीमा पर एसएसबी नारी एवं अंधरामठ के जवानों ने गश्ती के दौरान 312 बोतल नेपाली देसी शराब एक बाइक नंबर की बाइक सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मखनहा गांव निवासी दशरथ कुमार शाह पिता गंगा राम साह के रूप में की गई है। शराब के साथ गाड़ी सहित धंधेबाज को अंधरामठ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, अंधरामठ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सात बोतल अंग्रेजी शराब एवं 39 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ थाना क्षेत्र के कुसमाही गांव निवासी राम विलास मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में अलग-अलग दो कांड दर्ज थाना में किए गए हैं एवं गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लौकही थाना पुलिस ने दो लोगों को नशे की हालत में गश्ती के दौरान गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने दी है।

chat bot
आपका साथी