सेवा व समर्पण ही भाजपा की मूल पूंजी : सांसद

मधुबनी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस पर भाजपा ने बीस दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:07 PM (IST)
सेवा व समर्पण ही भाजपा की मूल पूंजी : सांसद
सेवा व समर्पण ही भाजपा की मूल पूंजी : सांसद

मधुबनी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस पर भाजपा ने बीस दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में किया गया। स्थानीय भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद डॉ. अशोक यादव ने किया। वाटसन स्कूल स्थित वैक्सीनेशन केंद्र का भी जायजा सांसद ने लिया। सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का भी वितरण किया। पीएम के दीर्घायु जीवन के लिए स्थानीय तिरहुत कालोनी स्थित श्रीबालाजी हनुमान मंदिर में मुख्य पुजारी रौशन कुमार राय के द्वारा सांसद व भाजपा नेताओं को विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ एवं हवन कराया गया। प्रसाद का वितरण भी किया गया। सांसद ने शहर में पूजा कर रहे विभिन्न विश्वकर्मा पूजा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया। वहीं भाजपा कार्यालय पर केक काटकर एवं 101 दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद ने पीएम के दीर्घायु होने की कामना की। स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर में भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

सांसद ने कहा कि पीएम के जन्म दिवस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को देश में लोगों को सर्वाधिक वैक्सीनेशन किया गया। भाजपा हमेशा लोगों के लिए काम किया है। सेवा व समर्पण इसकी मूल पूंजी है। सरकार हर वर्ग का ख्याल रख रही है। हर क्षेत्र में पीएम विकास कार्य कर रहे है। मौके पर विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, जिला महामंत्री संजीव कुमार बादल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, संजय पांडे, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, विपिन सिंह, राहुल झा, सत्य नारायण झा, प्रशांत ठाकुर, सुबोध कुमार चौधरी, अरुण कान्हा, राजन मंडल, जिला संयोजक राजीव झा, अविनाश कुमार, सरदार अजीत सिंह, राधा देवी, किरन झा, ज्योति नारायण मंडल, प्रफुल्ल झा, पूनम सिंह, जिला संयोजक ध्रुवनारायण त्रिपाठी, जितेंद्र झा बाबा, बद्री राय, अशोक राम, कन्हैया कुमार, विश्वनाथ कुमार, मिथुन गुप्ता, उमेश प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार भंडारी, टिकू कुमार, विक्की कुमार आदि भी थे। बॉक्स के लिए :

पीएम के नेतृत्व में भारत का विश्व गुरु बनना तय फोटो : 18 एमडीबी 20 जासं, मधुबनी : भाजपा कला, संस्कृति प्रकोष्ठ एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर स्थानीय हनुमान प्रेम मंदिर में 71 दीप जला कर जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजू कुमार राज ने कहा कि भारत की भूमि आध्यात्मिक है। जब भी अधर्म, पाप, अन्याय, अत्याचार बढ़ा है तब कोई ना कोई महापुरुष इस भूमि पर अवतार लिए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। वहीं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ध्रुव नारायण त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत देश को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता है।

chat bot
आपका साथी