अंधराठाढ़ी के मंगरौना गांव में युवक की हत्या से सनसनी

मधुबनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगरौना गांव में एक युवक की कथित हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:04 PM (IST)
अंधराठाढ़ी के मंगरौना गांव में युवक की हत्या से सनसनी
अंधराठाढ़ी के मंगरौना गांव में युवक की हत्या से सनसनी

मधुबनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगरौना गांव में एक युवक की कथित हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृत युवक की पहचान मंगरौना गांव के अरुण कुमार ठाकुर के पुत्र विकास ठाकुर (25) के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार देर रात की बतायी गयी है। मौके पर पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस सभी संभावित बिदुओं को ध्यान में रखते मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जल्द ही इस मामले का सच लोगों के सामने आ जाएगा।

गौरतलब है कि जिस युवक की कथित हत्या हुई है वो एक प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ ही दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की कहानियां सामने आ रही है। घटना को लेकर मृतक के पिता ने नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिये बयान में मृतक के पिता अरूण ठाकुर ने कहा है कि शुक्रवार की रात करीब सवा नौ बजे मैं अपने तीनों पुत्र विकास कुमार ठाकुर, राम प्रकाश ठाकुर और ओम प्रकाश ठाकुर के साथ घर में था। इसी बीच सड़क पर पानी को लेकर मेरे पुत्रों से राम सागर साह के परिवार की कहासुनी हो गई। इस पर संतलाल शाह, रामसागर शाह की पत्नी, श्याम मोहन शाह की पत्नी, ललित शाह की पत्नी, संतलाल शाह की पत्नी, नसीब लाल साह, रामचंद्र शाह और गनौली गांव के जीवछ साह उनके पुत्रों के साथ गाली गलौज करने लगा। उसके कुछ देर के बाद श्याम मोहन शाह की पत्नी ने उनके पुत्र विकास ठाकुर को कहीं बुलाकर ले गई। उसके बाद विकास ठाकुर की लाश ही बरामद हुई। जब हम लोग विकास ठाकुर को खोजने के लिए निकले तो पटवारी गाछी में उसका शव पेड़ से लटका हुआ था। अपने आवेदन में अरुण ठाकुर ने ये भी कहा है कि एक लड़की को लेकर भाग गया था। इस मामले में विकास जेल भी गया था। इस घटना को लेकर उन लड़की के स्वजनों को काफी आक्रोश था।

chat bot
आपका साथी