पंचायत चुनाव को ले सीसीए का प्रस्ताव जल्द भेजें थानाध्यक्ष : डीएसपी

मधुबनी । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में डीएसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल प्रक्षेत्र के थानाध्यक्षों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:22 PM (IST)
पंचायत चुनाव को ले सीसीए का प्रस्ताव जल्द भेजें थानाध्यक्ष : डीएसपी
पंचायत चुनाव को ले सीसीए का प्रस्ताव जल्द भेजें थानाध्यक्ष : डीएसपी

मधुबनी । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में डीएसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल प्रक्षेत्र के थानाध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमें पंचायत चुनाव की तैयारी, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन, धारा 107, सीसीए, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करने, मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन, विभिन्न कांडों के वारंटी व फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने, वाहन चेकिग करने, शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी तेज करने, शराब तस्कर व माफियाओं के अवैध संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजने, चुनाव से पूर्व लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन, स्थायी वारंट के निष्पादन करने, अवैध हथियार के बरामदगी व धर पकड़ तेज करने, असामाजिक तत्वों को गुंडा पंजी में नाम जोड़ने, आदर्श आचार संहिता को अनुपालन कराए जाने सहित कई बिदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में डीएसपी ने लंबित कांडों के समीक्षा के बाद थानाध्यक्षों को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, अपराध नियंत्रण पर विशेष बल देने, पंचायत चुनाव को लेकर सतकर्ता बरतने व सीसीए का प्रस्ताव भेजने, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने, सभी थाना क्षेत्रों में शराब व तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाकर जेल भेजने, वाहन चेकिग व सर्च अभियान चलाने, दागी की नियमित जांच किये जाने, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के इतिहास को खंगालने एवं आदर्श आचार संहिता को पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया। डीएसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। थानाध्यक्षों को अदल बदल कर वाहन चेकिग करने एवं चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू किए जाने का निर्देश दिया है। बैठक में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, मधवापुर के थानाध्यक्ष गया सिंह, बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष अरविद कुमार, अड़ेर के थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, खिरहर के अंजेश कुमार, हरलाखी के प्रेमलाल पासवान, बिस्फी के संजय कुमार, साहरघाट के रामचंद्र चौपाल सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी