कलुआही में नामांकन पत्रों की संवीक्षा आज से

कलुआही में आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 12:37 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 12:37 AM (IST)
कलुआही में नामांकन पत्रों की संवीक्षा आज से
कलुआही में नामांकन पत्रों की संवीक्षा आज से

मधुबनी । कलुआही में आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम तक कुल 1031 नामांकन विभिन्न पदों के लिए दाखिल किया गया है। बुधवार को मुखिया पद पर दस नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद 11 पंचायत में मुखिया पद से कुल 96 महिला व पुरूष ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सरपंच पद के लिए 80 से अधिक नामांकन किया गया था। प्रखंड के कुल 160 वार्ड में वार्ड सदस्य पद के लिए 670 से ऊपर नामांकन दाखिल किया गया है । वार्ड पंच पद 260 से अधिक लोगों ने नामांकन किया है। प्रखंड में 20 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र के लिए 110 से अधिक नामांकन दाखिल किया है। समाचार लिखे जाने तक समेकित रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए सबसे अधिक नामांकन मधेपुर एवं लोहा पंचायत से किया गया है। दोनों पंचायत में पन्द्रह - पन्द्रह प्रत्याशी ने नामांकन किया। सबसे कम हरिपुर दक्षिण पंचायत से मात्र चार प्रत्याशी ने नामांकन किया है। पालीमोहन एवं हरिपुर उत्तर से पांच - पांच , पुरसौलिया से छह , कालिकापुर तथा करमौली पंचायत से आठ - आठ , मलमल दक्षिण एवं नरार पश्चिम पंचायत से 9 - 9 तथा मलमल उत्तर पंचायत से 11 ने नामांकन किया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार से शनिवार तक विभिन्न पदों पर किये गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। गुरुवार को सबसे पहले मलमल उत्तर, पुरसौलिया एवं नरार पश्चिम पंचायत की होगी। शुक्रवार को हरिपुर उत्तर व दक्षिण पंचायत, पालीमोहन एवं कालिकापुर पंचायत के विभिन्न पदों के नामांकन पत्र की संवीक्षा होगी। शनिवार को करमौली , मधेपुर एवं लोहा पंचायत के नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी