आकर्षण का केंद्र बना रहा गांधी के वेश में स्कूली छात्र

जितवारपुर उत्कृष्ट मध्य विद्यालय में संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महात्मा गांधी का रूप धारण किए विद्यालय के नितिन कुमार ठाकुर ने सभी को अपनी ओर आकर्षित करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 11:29 PM (IST)
आकर्षण का केंद्र बना रहा गांधी के वेश में स्कूली छात्र
आकर्षण का केंद्र बना रहा गांधी के वेश में स्कूली छात्र

मधुबनी । जितवारपुर उत्कृष्ट मध्य विद्यालय में संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महात्मा गांधी का रूप धारण किए विद्यालय के नितिन कुमार ठाकुर ने सभी को अपनी ओर आकर्षित करते रहे। मौके पर बच्चों द्वारा निबंध, चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। अव्वल बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार, मीरा कुमारी, विनय कुमार झा, राम परीक्षण यादव, रेणु मिश्रा, रेणु नायक, संगीता कुमारी रजक, रेणु कुमारी, प्रियंका कुमारी, विभा कुमारी, श्यामता देवी, बाल संसद के प्रधानमंत्री दिवाकर कुमार, उपप्रधानमंत्री नीतू कुमारी के अलावा सौम्या सुमन, सोनू कुमार, आयुष कुमार, कुणाल कुमार, निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, सौम्या सुमन सहित अन्य ने हिस्सा लिया। वहीं मनमोहन उच्च विद्यालय, रामपट्टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में विद्यालय में गांधी तथा शास्त्री जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में शिक्षक श्री विघ्नेश झा, रानी कुमारी, मनीष कुमार, डॉ चंदन कुमारी, शिव कुमारी, प्रियांशु कुमार, निहाल कुमार, आदर्श कुमार सिंह, शिवानी कुमारी, प्रिया भारती, मनीष कुमार, आदर्श कुमार, दुर्गा कुमारी, कुमारी वेदिका, प्रिया सिंह, प्रणव प्रभाकर, सतीशचन्द्र, विवेकानंद, अनिल कुमार, मनोज कुमार, मनोज कुमार यादव, संपूर्णानंद झा, आता हुसैन, अविनाश कुमार, राखी कुमारी, नीतू कुमारी, पिकी झा, रश्मि कुमारी, हवीबुर रहमान, नीरज कुमार, सुभाष प्रसाद सहित अन्य ने हिस्सा लिया। जयंती पर बापू व शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित

झंझारपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। झंझारपुर युवा कांग्रेस ने निशांत भास्कर के नेतृत्व में गांधी एवं शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर जिला महासचिव आनंद कुमार झा, नीतीश राय, रौशन सिंह, अभय दास, रोहन सिंह, विपिन मिश्रा, मयंक सिंह, अंकित सिंह, मंगलम विष्णु, राहुल झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय झंझारपुर पश्चिम में भी जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापिका सावित्री सिंह, विनय कुमार, दीपनारायण ठाकुर, मनीषा कुमारी मौजूद थीं। उपस्थित बच्चों के बीच शिक्षकों ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। झंझारपुर विद्यापीठ विद्यालय सिमरा में भी अरूण कुमार के नेतृत्व में जयंती मनाई गई।

chat bot
आपका साथी