खिरहर, मंगरहठा व हरलाखी में सड़क निर्माण शुरू

मधुबनी। स्थानीय हरलाखी विधायक सह जदयू के सचेतक सुधांशु शेखर ने विधानसभा क्षेत्र में तीन जगहों पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सड़कों का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:12 AM (IST)
खिरहर, मंगरहठा व हरलाखी में सड़क निर्माण शुरू
खिरहर, मंगरहठा व हरलाखी में सड़क निर्माण शुरू

मधुबनी। स्थानीय हरलाखी विधायक सह जदयू के सचेतक सुधांशु शेखर ने विधानसभा क्षेत्र में तीन जगहों पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सड़कों का शिलान्यास किया। ये स्थान खिरहर, मंगरहठा व हरलाखी में हैं। खिरहर से कबीर बाजार टोल तक 1.100 किमी लंबाई की सड़क बनेगी। इसकी प्राक्कलित राशि 97 लाख 25 हजार 210 रुपये है। बरही गांव से मंगरहठा गांव तक 2.100 किमी लंबाई की सड़क बनेगी। इसकी प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 43 लाख 67 हजार 668 रुपये है। वहीं वहीं हरलाखी से हारून टोला तक एक किमी लंबी सड़क का निर्माण 76 लाख 31 हजार 787 रुपये से होगा। विधायक ने कहा कि तीनों जगह की सड़कें 3 करोड़ 17 लाख 24 हजार रुपये की लागत से बन रही है। राज्य सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हर गली मोहल्लों को मुख्य सड़क से जोड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है। मौके पर जिप सदस्य सरिता देवी, प्रमुख राजेश पांडेय उर्फ बालाजी, भाजपा संयोजक रामबहादुर ठाकुर, कनीय अभियंता अनिल कुमार राय, जदयू नेता युगल यादव, विजय ठाकुर, नरेश ठाकुर, देवेंद्र महतो, आमोद कुमार, रणवीर सिंह, अतुल ठाकुर, मुखिया रामएकबाल मंडल, विकास पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी