जल जमाव की समस्या के निदान की बढ़ी उम्मीद

झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार में नासूर बन चुके जलजमाव से छुटकारा के लिए डीएम के आदेश के बाद एसडीएम अंशुल अग्रवाल डीएसपी अमित शरण बीडीओ मो. मुश्ताक अहमद सीओ रोहित कुमार आरएस ओपी थानाध्यक्ष केपी सिंह ने रविवार दोपहर जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 01:13 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 06:30 AM (IST)
जल जमाव की समस्या के निदान की बढ़ी उम्मीद
जल जमाव की समस्या के निदान की बढ़ी उम्मीद

मधुबनी । झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार में नासूर बन चुके जलजमाव से छुटकारा के लिए डीएम के आदेश के बाद एसडीएम अंशुल अग्रवाल, डीएसपी अमित शरण, बीडीओ मो. मुश्ताक अहमद, सीओ रोहित कुमार, आरएस ओपी थानाध्यक्ष केपी सिंह ने रविवार दोपहर जायजा लिया। अधिकारीगण दोपहर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के नजदीक पहुंचे और जलजमाव को देखा। वहां लोगों से बात की और फिर कैथिनियां पथराही अण्डरपास होते हुए वाया आर एस ओपी होकर नवटोल पहुंचे। यहां एसडीएम व डीएसपी नवटोल गांव निवासी उमेश झा से मिले। अधिकारियों को किसी स्त्रोत से जानकारी दी गई थी कि उमेश झा अपना निजी जमीन भरकर पानी का बहाव रोके हुए हैं। अधिकारी जब उक्त जमीन पर पहुंचे वहां की सड़क सुखी थी। अधिकारियों ने पाया कि अगर इस जमीन से बहाव का रास्ता निकाला भी जाए तो स्टेट बैंक के नजदीक फंसा पानी इस बहाव के रास्ते नहीं निकल सकता। वैसे भूस्वामी ने कहा कि एक राजनीति के तहत मेरी जमीन को निशाना बनाने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर इस जमीन से बहाव संभव है तो आप नाला बना सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस जगह पर होनेवाली जलजमाव के निकासी के लिए मड पंप लगाया गया है और उसके काम का नतीजा है कि नवटोल अण्डरपास के नजदीक पानी का जमाव खत्म हो गया है। पूरे मामले में पानी निकासी का कोई वैकल्पिक रास्ता वर्तमान में नहीं निकल सका। एसडीएम ने कहा कि रेल के आमान परिवर्तन के कारण यह स्थिति बनी है। वे रेल विभाग को समुचित कार्रवाई यथा नाला निर्माण या अन्य उपाय तलाशने के बाबत प्रतिवेदित कर रहे हैं। इस दौरान अशोक कुमार झा, प्रेम केजरीवाल, प्रकाश केजरीवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी