सड़क व बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड के पकड़शाम पूर्वी पासवान टोला के ग्रामीणों ने सड़क व बिजली की समस्या से अजीज आकर सरकार व जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 12:12 AM (IST)
सड़क व बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
सड़क व बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड के पकड़शाम पूर्वी पासवान टोला के ग्रामीणों ने सड़क व बिजली की समस्या से अजीज आकर सरकार व जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि हमें सरकार व जनप्रतिनिधि द्वारा उपेक्षित रखा जा रहा है। हमलोगों के घर तक जाने के लिए ना तो पक्की सड़क है और ना ही बिजली की रौशनी ही है। खासकर, बाढ़ के समय पानी में पूरी तरह से डूब जाते हैं। विस्थापित होकर सड़क पर शरण लेना पड़ता है। लेकिन, किसी ने आजतक हमारे घर तक ना ही सड़क बनवाया और ना ही बिजली ही पहुंचाया। हमलोगों को बस वोट बैंक समझ कर सिर्फ चुनाव के समय बड़े-बड़े नेता आकर वादे करके चले जाते हैं। हमलोग किसी तरह बांस-बल्ले के सहारे बिजली के तार को घर तक लाए हैं। जो कभी भी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकता है। ग्रामीणों ने यह भी कहा अब बस बहुत हो गया, हम अपने हक के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे और वादा खिलाफी करने वाले जनप्रतिनिधियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। मौके पर अभिराम पासवान, रघुवीर पासवान, शरीफ लाल पंडित, बबलू पासवान, किशन पासवान, सोनू पासवान, सज्जन पासवान, रामललित पंडित, अशोक सिंह, किशन सिंह, संजिला देवी, नीलम देवी, ललिता देवी, पूनम देवी, रेखा देवी, सुशीला देवी, सूरत सदाय व भविक्षण सदाय समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी