भारत को बुद्धमय बनाना अधूरा

आंबेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान विकासमित्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण के अवसर पर संविधान बचाओ रथ को नीला झंडा व महापुरूषों के कटआउट से सजाकर सैकड़ों लोगों ने जय भीम जय भारत व संविधान के सम्मान में बहुजन समाज मैदान में के नारो के साथ बेनीपट्टी बाजार की सड़कों पर नारेबाजी करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:01 PM (IST)
भारत को बुद्धमय बनाना अधूरा
भारत को बुद्धमय बनाना अधूरा

मधुबनी। आंबेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान विकासमित्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण के अवसर पर संविधान बचाओ रथ को नीला झंडा व महापुरूषों के कटआउट से सजाकर सैकड़ों लोगों ने जय भीम जय भारत व संविधान के सम्मान में बहुजन समाज मैदान में के नारो के साथ बेनीपट्टी बाजार की सड़कों पर नारेबाजी करते रहे। इस अवसर पर उगना चौक से अनुमंडल कार्यालय तक सैकड़ों युवाओं ने बाइक जुलूस निकाला व झांकी प्रस्तुत की। डॉ. आंबेडकर चौक पर डीएसपी पुष्कर कुमार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर मल्यार्पण किया। डॉ. आंबेडकर चौक पर बौकू धनकार की अध्यक्षता एवं नन्दकिशोर सदा के संचालन में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष रामवरण राम ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था भारत को बुद्धमय बनाना जो अधूरा है। जिसे पूरा करने का संकल्प लें। संविधान निर्माता बाबा साहेब के मार्गो पर चलकर ही सुंदर समाज की निर्माण संभव है। सुधीर राम व ललित दास ने कहा कि भारत भारत ही रहेगा, हिन्दुस्तान कभी न था न होगा। इस अवसर पर अधिवक्ता महेन्द्र नारायण राय एवं रामलखन राम ने कहा कि डॉ. आंबेडकर पूंजीवाद मनुवादी विचारधारा के प्रवल विरोधी थे। जीवन के अंतिम क्षण तक समता, स्वतंत्रता, न्याय, भाईचारा के लिए संघर्षरत थे। माकपा नेता पवन भारती ने कहा कि सरकारी संस्थान को नीतिकरण व व्यापारीकरण के विरूद्ध आवाज बुलंद करते रहे आंबेडकर। कार्यक्रम में विकासमित्र संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष राम, सुनील राम, मुखिया अजीत पासवान, विजय राम, राजेन्द्र साफी, विजय कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार, अरूण सदा, परमेश्वर राम, विनोद राम, रीना देवी, संगीता देवी, गीता देवी, गोपाल राम, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, लक्ष्मी राम, रामनरेश राम, संजय राम, राजू सदा सहित अन्य लोगों ने विचार प्रकट कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

chat bot
आपका साथी