राजनगर एवं खजौली प्रखंडों में 515 बूथों पर कड़ी सुरक्षा में आज होगा मतदान

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के चतुर्थ चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों राजनगर एवं खजौली प्रखंडों में 20 अक्टूबर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:54 PM (IST)
राजनगर एवं खजौली प्रखंडों में 515 बूथों पर कड़ी सुरक्षा में आज होगा मतदान
राजनगर एवं खजौली प्रखंडों में 515 बूथों पर कड़ी सुरक्षा में आज होगा मतदान

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के चतुर्थ चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों राजनगर एवं खजौली प्रखंडों में 20 अक्टूबर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू किया जाएगा। इन दोनों प्रखंडों में कुल 515 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी बूथों पर बायोमीट्रिक पद्धति से मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। बूथों की सुरक्षा के लिए स्टैटिक बल, सेक्टर दंडाधिकारी, पीसीसीपी से लेकर जोनल दंडाधिकारी तक की प्रतिनियुक्ति की गई है। राजनगर प्रखंड को चार जोन एवं 33 सेक्टर और खजौली प्रखंड को चार जोन एवं 20 सेक्टर में बांटा गया है। राजनगर प्रखंड में 78 एवं खजौली प्रखंड में 24 मतदान भवन पर स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। राजनगर प्रखंड में 157 पीसीसीपी एवं खजौली प्रखंड में 107 पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई है। राजनगर प्रखंड में 33 सेक्टर दंडाधिकारी व चार जोनल दंडाधिकारी और खजौली प्रखंड में 20 सेक्टर दंडाधिकारी एवं चार जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए दोनों प्रखंड क्षेत्रों में धारा-144 लागू की गई है।

------------------------

किस प्रखंड में कितने मतदाता : राजनगर प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 76 हजार 953 है। इसमें 93 हजार 633 पुरुष मतदाता, 83 हजार 308 महिला मतदाता एवं 12 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जबकि, खजौली प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख दो हजार 165 है। इसमें 53 हजार 677 पुरुष मतदाता, 48 हजार 487 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ---------------------

किस प्रखंड में कितने मतदान केंद्र : खजौली प्रखंड में मतदान केंद्रों की कुल संख्या192 है। इसमें 187 मूल मतदान केंद्र, पांच सहायक मतदान केंद्र एवं एक चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं। राजनगर प्रखंड में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 323 है। इसमें 312 मूल मतदान केंद्र, 11 सहायक मतदान केंद्र एवं पांच चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं।

-----------------------

किस प्रखंड में कितने आदर्श मतदान केंद्र : राजनगर प्रखंड क्षेत्र में तीन आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रखंड के आदर्श मतदान केंद्रों में 232-सार्वजनिक पुस्तकालय दायां भाग, 233-सार्वजनिक पुस्तकालय बायां भाग एवं 254-मध्य विद्यालय, राजनगर बायां भाग शामिल है। खजौली प्रखंड क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रखंड के आदर्श मतदान केंद्रों में 41-कन्या मध्य विद्यालय, दतुआर एवं 109-प्राथमिक विद्यालय, इनरवा, पं. दायां भाग शामिल है। राजनगर प्रखंड के 11 बूथों एवं खजौली प्रखंड के 12 बूथों पर लाइव वेबकास्टिग की व्यवस्था की गई है।

----------------------- किस प्रखंड से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में : राजनगर एवं खजौली प्रखंडों से कुल 3,319 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजनगर में 2,052 तो खजौली में 1,267 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। खजौली प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद के लिए 22 पुरुष उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 70 पुरुष एवं 40 महिला उम्मीदवार, मुखिया पद के लिए 56 पुरुष एवं 46 महिला उम्मीदवार, वार्ड सदस्य पद के लिए 316 पुरुष एवं 382 महिला उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 34 पुरुष एवं 40 महिला उम्मीदवार एवं वार्ड पंच पद के लिए 108 पुरुष एवं 153 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं राजनगर प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद के लिए 23 पुरुष एवं 10 महिला उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 108 पुरुष एवं 84 महिला उम्मीदवार, मुखिया पद के लिए 78 पुरुष एवं 90 महिला उम्मीदवार, वार्ड सदस्य पद के लिए 680 पुरुष एवं 559 महिला उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 56 पुरुष एवं 63 महिला उम्मीदवार एवं वार्ड पंच पद के लिए 165 पुरुष एवं 236 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

-----------------------

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना : राजनगर एवं खजौली प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष 20 अक्टूबर की सुबह पांच बजे से पोल्ड ईवीएम एवं पोल्ड मतपेटिका बज्रगृह में जमा होने तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276-224425 एवं 222225 है। जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता अवधेश राम को एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी को बनाया गया है।

------------------------

आरके कालेज में कराया जाएगा 22 से मतगणना : राजनगर एवं खजौली प्रखंडों में मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम एवं पोल्ड मतपेटिका को जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में बनाए गए बज्रगृह में रखा जाएगा। आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में ही 22 अक्टूबर की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ किया जाएगा। सारे परिणाम घोषित होने तक मतगणना कार्य लगातार जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी