पुलिस व एसएसबी की देखरेख में हुआ मतदान

मधुबनी। दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:34 PM (IST)
पुलिस व एसएसबी की देखरेख में हुआ मतदान
पुलिस व एसएसबी की देखरेख में हुआ मतदान

मधुबनी। दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ कार्यालय कक्ष, टीपीसी भवन और कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा कक्ष में मतदान केंद्र बनाए गए थे। स्नातक और शिक्षक निवार्चन के मतदाताओं के लिए क्रमश: एक और दो मतदान केंद्र बनाए गए थे। प्रखंड में स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के लिए क्रमश: 1039 एवं 155 मतदाता थे। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो कर शाम के पांच बजे तक चला। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर राय की देखरेख में पुलिस और एसएसबी के जवान पूरी तरह मुस्तैद थे। चुनाव बैलेट पेपर के द्वारा करवाया गया। मतदाताओं की कतार दिन भर लगी रही। सेक्टर पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिंह के अनुसार तकरीबन 64 फीसदी शिक्षक और स्नातक मतदाताओं ने मतदान किया।

chat bot
आपका साथी