कर्मियों को मिला मतदान सामग्री, डीएम-एसपी ने तैयारी का लिया जायजा

मधुबनी । पंचायत आम निर्वाचन चतुर्थ चरण के तहत प्रखंड में 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:04 PM (IST)
कर्मियों को मिला मतदान सामग्री, डीएम-एसपी ने तैयारी का लिया जायजा
कर्मियों को मिला मतदान सामग्री, डीएम-एसपी ने तैयारी का लिया जायजा

मधुबनी । पंचायत आम निर्वाचन चतुर्थ चरण के तहत प्रखंड में 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दलकर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए। सामग्री वितरण को लेकर स्थानीय महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय खजौली को केंद्र बनाया गया था। सामग्री वितरण केंद्र पर मतदान सामग्री की प्राप्ति को लेकर दिनभर मतदान कर्मियों की भीड़ लगी रही। वैसे सुगमतापूर्वक सामग्री वितरण को लेकर पंचायतवार अलग-अलग कमरा आवंटित किया गया था। कमरे में ही पार्टी संख्या अनुसार सभी मतदान दलकर्मी आपस में मिले एवं सामग्री प्राप्त की। वहीं, सामग्री वितरण स्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण मतदान दलकर्मी दिनभर इधर-उधर भटकते देखे गए। इधर, जिला पदाधिकारी अमित कुमार एवं एसपी डॉ. सत्य प्रकाश के नेतृत्व में जिले के आलाधिकारियों का दल प्रखंड कार्यालय पहुंच पंचायत चुनाव को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा की। इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्वाची पदाधिकारी (पं.) सह बीडीओ मनीष कुमार से चुनाव तैयारी की बिदुबार जानकारी ली। वहीं, एसपी ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा तथा इसको लेकर की गई आवश्यक तैयारी के बाबत थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह से जानकारी ली। समीक्षा उपरांत अधिकारियों का दल स्थानीय महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, खजौली, सामग्री वितरण स्थल पहुंच सामग्री वितरण का भी जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने बीडीओ मनीष कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, एसडीओ सदर अश्वनी कुमार, ओएसडी सुरेन्द्र रॉय, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, एसआई अरुण कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी