पंडौल में मतदान 29 को, पहुंची ईवीएम की खेप

पंडौल में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारी प्रखंड प्रशासन युद्ध स्तर पर कर रहा है। मंगलवार को ईवीएम की खेप प्रखंड मुख्यालय पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:47 AM (IST)
पंडौल में मतदान 29 को, पहुंची ईवीएम की खेप
पंडौल में मतदान 29 को, पहुंची ईवीएम की खेप

मधुबनी । पंडौल में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारी प्रखंड प्रशासन युद्ध स्तर पर कर रहा है। मंगलवार को ईवीएम की खेप प्रखंड मुख्यालय पहुंची। ईवीएम कोषांग प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित प्लस टू कामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय परिसर को बनाया गया है।

उक्त तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह पीजीआर

बेनीपट्टी किशोर कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार प्रखंड ईवीेएम कोषांग परिसर पहुंचे।

तैयारियों का जायजा लिया। ईवीेएम के रखरखाव व डिस्पैचिग संबंधी कई आवश्यक दिशा

निर्देश आरओ सह बीडीओ डा. अभिजीत चौधरी समेत अन्य कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा कि इस बात

का विशेष ध्यान रखा जाए कि सभी पंचायतों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जाएं। ईवीएम

डिस्पैचिग के समय विशेष सावधानी बरतें। इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं की

जानी चाहिए। जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए वाहन मालिकों

की सूची भेजी जा चुकी है। प्रखंड प्रशासन पुलिस प्रशासन के सहयोग से 24 सितंबर से मतदान कार्य हेतु

वाहनों को जब्त करें। लॉग बुक खुलवा लें।

एसडीओ व एसडीपीओ ने किया बूथों का भौतिक सत्यापन

रहिका : सदर एसडीओ एवं सदर एसडीपीओ ने बूथों का भौतिक सत्यापन किया। बूथों पर शौचालय, रैंप, बिजली व्यवस्था की उपलब्धता का जायजा लिया। रहिका प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम अश्वनी कुमार और डीएसपी राजीव कुमार ने पोलिग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान रहिका, सौराठ, हुसैनपुर, सतलखा सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों पोलिग बूथों पर पहुंचकर शौचालय, विद्युत, सड़क आदि का जायजा लिया। एसडीपीओ राजीव कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में जाकर लोगो से शांतिपूर्वक मतदान के लिए स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण चुनाव करने की अपील भी किया। एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं। निरीक्षण के समय थानाध्यक्ष अरुण कुमार, सीओ रामप्रवेश प्रसाद, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, विकाश दुबे सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी