पुलिस ने मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

पिता ने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का निकला। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पहले प्रेमिका थाने पहुंची पीछे से प्रेमी भी आया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:50 PM (IST)
पुलिस ने मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी
पुलिस ने मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

मधुबनी । पिता ने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का निकला। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पहले प्रेमिका थाने पहुंची, पीछे से प्रेमी भी आया। दोनों ने पुलिस के सामने खुद को बालिग बताया। कहा कि साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं, अलग नहीं रहेंगे। पुलिस ने दोनों के स्वजनों को थाने बुलाया, समझाया और वहीं मंदिर में दोनों की शादी करा दी। वाकया बेनीपट्टी थाने का है। पुलिस ने मनपौर गांव के प्रेमी-प्रेमिका की स्वजनों के समक्ष थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करायी। इसके साथ ही प्रेमी जोड़े की मोहब्ब्त विरोध के बाद भी पूरी हो गई। प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के होने में कामयाब हो गए। बता दें कि मनपौर गांव के स्नातक पास अभिषेक कुमार झा का दिल गांव की ही एक लड़की पर आ गया। लड़की भी अभिषेक को चाहने लगी। पिछले तीन सालों से दोनों के बीच प्रेम की खिचड़ी पक रही थी। लेकिन, दोनों में से किसी के परिवार के लोग शादी के पक्ष में नहीं थे। प्रेम की आग दोनों तरफ लगी थी। लिहाजा, प्रेमी जोड़ ने घर से भागकर आजादी पा ली। दोनों के घर से भागने के बाद मामला बिगड़ गया। लड़की के पिता फिरण मुखिया ने थाने में अभिषेक झा के खिलाफ लड़की को भगाकर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस प्रेमी जोड़े को तलाशने लगी। प्रेमी जोड़ा परेशान हो उठा। आखिरकार, लड़की ने हिम्मत दिखाई और पहुंच गई बेनीपट्टी थाना। पीछे-पीछे प्रेमी अभिषेक भी थाना पहुंचा। दोनों ने पुलिस के सामने खुद को बालिग बताते हुए शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों के स्वजनों को थाना बुलाया। दोनों परिवार वालों को समझा कर शादी के लिए रजामंद किया। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने थाना परिसर में स्थित मंदिर में ही सात फेरे लिए। अभिषेक ने सबके सामने अपनी प्रेमिका की मांग भरी और उसे अपनी दुल्हन बनाकर अपने घर ले गया।

------------------------

chat bot
आपका साथी