तीन दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, कई सामान बरामद

मधुबनी । अनुमंडल मुख्यालय से सटे मोहना गांव में बीते 22 जून को हुई चोरी की घटना का झंझारपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:03 PM (IST)
तीन दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, कई सामान बरामद
तीन दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, कई सामान बरामद

मधुबनी । अनुमंडल मुख्यालय से सटे मोहना गांव में बीते 22 जून को हुई चोरी की घटना का झंझारपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने सोने का मंगलसूत्र, झुमका, चकती के साथ ही चोरी की गई दो मोबाइल भी बरामद किया है। साथ ही इस मामले में एक नाबालिग और गहना खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि इस कांड में संलिप्त दो अन्य चोर की भी पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाबत जानकारी दी गई कि 22 जून को मोहना मुसहरी के पास नया मकान बनाकर रहने वाले हसनपुर, समस्तीपुर के स्थाई निवासी घनश्याम कुमार यादव के घर चोरी हो गई। घनश्याम के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो इस कांड में तीन लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। गुप्त सूचना पर फुलपरास के रतौली गांव निवासी दुखाई मंडल के 14 वर्षीय पुत्र बाले कुमार को चनौरागंज के समीप हिरासत में लिया। उसने कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ करते ही सब कुछ बक दिया। बताया कि खोपा के नागे मंडल का पुत्र सुभेंदु मंडल एवं एकहारा गांव के गंगा प्रसाद यादव का पुत्र कृष्ण कुमार यादव के साथ मिलकर उसने चोरी की थी। चोरी में मंगलसूत्र, झुमका एवं चकती को वह झंझारपुर नगर पंचायत वार्ड चार के निवासी पन्नालाल पांडे के पुत्र संतोष पांडे के हाथों बेची थी। इतनी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल वार्ड चार से मंगलसूत्र और झुमका खरीदने वाले दुकानदार संतोष पांडे को हिरासत में लिया और सामान भी बरामद किया। उसके पास से दो मोबाईल भी जब्त हुईं जिसकी जांच की जा रही है। इस चोरी में दो फरार चिन्हित चोरों में सुरेंद्र मंडल के पास बाइक होने की जानकारी मिल रही है और कृष्ण कुमार यादव के पास अन्य सामान भी होने की जानकारी है। आवेदन में घनश्याम कुमार ने बताया था कि उनकी एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, मंगलसूत्र, झुमका सोने की चकती, दो पायल चारी हुआ था। फिलहाल गिरफ्तार नाबालिक चोर को बाल सुधार गृह एवं दुकानदार संतोष पांडे को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अन्य दोनों चोरों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी