पुलिस ने 870 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा

मधुबनी। साहरघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 870 बोतल नेपाली देसी श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:30 PM (IST)
पुलिस ने 870 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा
पुलिस ने 870 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा

मधुबनी। साहरघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 870 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में एक सीएनजी से चलने वाली टेंपो को भी जब्त किया गया है। पकड़े गए धंधेबाजों की पहचान दरभंगा जिले के जाले थाना अंतर्गत पौनी गांव निवासी कमोद महतो एवं साहरघाट थाना के केरवा निवासी फकीरचन्द्र यादव के रूप में की गई है। साहरघाट थाने पर जानकारी देते हुए बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान डा. सत्यप्रकाश के निर्देशानुसार पुलिस लगातार शराब मामले में कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में साहरघाट पुलिस को रविवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि एक टेंपों में शराब की खेप बॉर्डर इलाके से दरभंगा की तरफ जा रही है। जिस पर सज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने एसआइ सुदिष्ट शर्मा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जहां एसआइ सुदिष्ट शर्मा ने पुलिस बल के साथ साहरघाट के नेताजी चौक से उक्त टेंपों का पीछा किया। टेंपो चालक पुलिस को देख उतरा चौक पर टेंपों छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान टेंपो से 120 बोतल नेपाली देसी शराब को बरामद किया गया। इसके साथ ही चालक कामोद महतो को गिरफ्तार कर टेंपों व शराब को जब्त कर लिया। इसी तरह दूसरी तरफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि केरवा गांव में शराब का कारोबार हो रहा है। जिस पर एएसआई विष्णुदेव मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने केरवा निवासी फकीरचन्द्र यादव के घर की तलाशी ली। जहां से भारी मात्रा में छुपाकर रखा गया 750 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। मौके से फकीरचन्द्र यादव को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर थाने लाया गया। गिरफ्तार फकीरचन्द्र पूर्व में भी शराब कांड में जेल जा चुका है। वह न्यायलय से जमानत पर बाहर है।मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, एसआई सुदिष्ट शर्मा, एएसआई विष्णुदेव मंडल समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी