संदिग्ध गतिविधि को ले पुलिस व एसएसबी ने चलाया सघन जांच अभियान

मधुबनी । भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के गंगौर में बुधवार को 11 ड्रोन कैमरा जब्त होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:56 PM (IST)
संदिग्ध गतिविधि को ले पुलिस व एसएसबी ने चलाया सघन जांच अभियान
संदिग्ध गतिविधि को ले पुलिस व एसएसबी ने चलाया सघन जांच अभियान

मधुबनी । भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के गंगौर में बुधवार को 11 ड्रोन कैमरा जब्त होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है। सुरक्षा को देखते हुए एसएसबी व पुलिस बॉर्डर इलाके में सघन जांच अभियान चला रही है। गुरुवार को साहरघाट थाना क्षेत्र के बसवरिया चेक पोस्ट पर 48वीं बटालियन जयनगर एसएसबी कंपनी गंगौर कैंप के जवान व साहरघाट थाना पुलिस बल ने सघन जांच अभियान चलाया। इसका नेतृत्व एसएसबी के कमांडिग ऑफिसर शंकर व साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बॉर्डर इलाके से आने-जाने वाले हर एक वाहन टेंपो, बस, ट्रक, चारपहिया व दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। मेटल डिडेक्टिव व अन्य सुरक्षा यंत्र के माध्यम से वाहन में रखे सभी सामानों की तलाशी ली गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि बुधवार को भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के गंगौर एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत लाए जा रहे 11 चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ एक संदिग्ध को पकड़ा। इसके बाद सीमा क्षेत्र में एसएसबी जवान व पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। आगामी स्वतंत्रता दिवस पर बॉर्डर इलाके में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए क्षेत्र में पैनी नजर रखी जा रही है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसएसबी के संयुक्त नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया है। खासकर संदिग्ध गतिविधि व शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस व सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के साथ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। एसएसबी के कमांडिग ऑफिसर शंकर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा क्षेत्र के हर गतिविधि पर हमारी नजर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था पर कार्य किया जा रहा है। खासकर तस्करी व शराब कारोबार पर अभियान चलाकर कार्रवाई की रणनीति बनी है। आमजनता को भी एसएसबी व पुलिस को सहयोग करना चाहिए, ताकि देश व समाज की बेहतर सुरक्षा मुक्कमल किया जा सके। मौके पर एसआई त्रिवेणी सिंह समेत एसएसबी व पुलिस के जवान भी मौजुद थे।

chat bot
आपका साथी