मधुबनी में जलजमाव की पीड़ा झेल रहे शहर के लोग

भले ही शहर के मुख्य बाजार से घंटे दो घंटे में जमा पानी निकल जा रहा है लेकिन शहर के कई मुहल्ले हैं जहां बारिश शुरू होने के बाद जलजमाव की शिकायत होती है तो तीन माह तक इसकी पीड़ा झेलनी पड़ती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:13 AM (IST)
मधुबनी में जलजमाव की पीड़ा झेल रहे शहर के लोग
मधुबनी में जलजमाव की पीड़ा झेल रहे शहर के लोग

मधुबनी । भले ही शहर के मुख्य बाजार से घंटे दो घंटे में जमा पानी निकल जा रहा है, लेकिन शहर के कई मुहल्ले हैं जहां बारिश शुरू होने के बाद जलजमाव की शिकायत होती है तो तीन माह तक इसकी पीड़ा झेलनी पड़ती है। शहर के विनोदानंद झा कॉलोनी, प्रगति नगर कॉलोनी, रेडक्रॉस मोहल्ला, गदियानी मोहल्ला, सप्ता सहित करीब एक दर्जन मोहल्ले हैं, जहां बारिश का पानी पिछले दस दिनों से जमा है। मानसून की पहली बारिश से ही मोहल्ले में पानी जमा है। परेशानी यह है कि मोहल्लों से पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में बारिश रुक जाने के बाद भी जलजमाव की समस्या बनी रहती है। बारिश होने पर तो यह इलाके पूरी तरह टापू बन जाते हैं। इन इलाकों में रहने वाले तीन महीनों तक घरों से नहीं निकल पाते हैं। इससे इन इलाकों में रहने वालों में नगर निगम के प्रति नाराजगी है। वह अपने पार्षद से भी नाराज हैं। वहीं दूसरी ओर पार्षद भी निगम प्रशासन से नाराज हैं। वह लगातार समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर आयुक्त व उप नगर आयुक्त पर दबाव डाल रहे हैं। वार्ड 30 के पार्षद प्रभावती देवी ने कहा कि प्रगति नगर कॉलोनी दस दिनों से पानी लगा है। इससे निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन निगम के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। यही शिकायत कई अन्य पार्षदों की है। जिस इलाकों में पानी जमा है, वहां से निगम पानी नहीं निकाल रहा है। जबकि, नगर निगम की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए थे।

-----------------------

chat bot
आपका साथी