सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:48 PM (IST)
सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान
सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ एवं सीओ प्रकोष्ठ में सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे इसका समापन हुआ। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को ले थाना के एएसआइ धर्मेंद्र कुमार के देखरेख में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। इसके अलावे एसएसबी जवानों को भी तैनात किया गया था। इस दौरान पहली बार वोट देने आए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया गया। दरभंगा स्नातक में 16 उम्मीदवारों के लिए प्रखंड में कुल 840 मतदाताओं की सूची है। जिसमें 674 पुरुष 165 महिलाएं एवं एक अन्य हैं। जबकि, शिक्षक निर्वाचन के लिए 13 उम्मीदवारों के लिए कुल 95 मतदाताओं की सूची है जिसमें 83 पुरुष व 12 महिलाएं है। निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार के देखरेख में निष्पक्ष चुनाव कराया गया। समाचार भेजे जाने तक मतदान चल रही थी।

chat bot
आपका साथी