मधवापुर थाने पर गुंडा पंजी में दर्ज दागियों की हुई परेड

मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना पुलिस ने गुंडा पंजी में दर्ज लोगों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को थाने पर बुलाकर परेड कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:15 PM (IST)
मधवापुर थाने पर गुंडा पंजी में दर्ज दागियों की हुई परेड
मधवापुर थाने पर गुंडा पंजी में दर्ज दागियों की हुई परेड

मधुबनी । मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना पुलिस ने गुंडा पंजी में दर्ज लोगों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को थाने पर बुलाकर परेड कराई गई। गुरुवार को मधवापुर थाना पर गुंडा पंजी में दर्ज एक दर्जन से अधिक दागियों को विधिवत थाने पर बुलाकर उनका परेड कराया गया। साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर उन्हें सख्त हिदायत भी दी गई। थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि गुंडा पंजी में संधारित दागियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। थाना क्षेत्र के करीब ढ़ाई सौ लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज है। इसमें करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की परेड कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के 600 लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की गई है। कैम्प लगाकर 80 लोगों से एक लाख का बंधपत्र भरा गया है। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव में किसी तरह का उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। ईवीएम कमीशनिग में शिथिलता पर दंडाधिकारी ने जताया रोष बाबूबरही : अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार साह ने प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदीश नंदन प्लस टू उच्च विद्यालय में स्थापित कमिशनिग सेंटर का जायजा लिया। ईवीएम के कमिशनिग कार्य में शिथिलता पर रोष जताया और कार्यों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया। कहा कि कमिशनिग पश्चात ईवीएम को सील किया जाना है। फिर इसे बज्रगह से लिकअप करना है। बताया कि पीसीसी को बैलेट बाक्स सहित मतदान से संबंधित पैकैट भी उपलब्ध कराना है। मतपत्र का विच्छेदन किया जाना है। ऐसे में कर्मियों को टीम बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, बीडीओ प्रभा कुमारी, सीओ विजया कुमारी आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व कार्यपालक दंडाधिकारी थाना परिसर पहुंचे। चुनाव को लेकर हुए धारा-107 के तहत कार्रवाई के अभियुक्तों से बांड भरवा इन्हें जमानत दी। साथ ही ऐसे लोगों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि मतदान में बाधा पहुंचाने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोगों को आगाह किया जिन पर धारा-107 के तहत कार्रवाई हुई है, लेकिन अब तक उन्होनें बांड नहीं भरा है। कहा कि ऐसे लोग शीघ्र बांड भर लें, वरना अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी