जल संकट वाले गांवों तक पानी पहुंचाने का आदेश

मधुबनी। पीएचईडी विभाग ने पेयजल संकट से निपटने के लिए युद्धस्तर पर राज्य में अभियान शुरू किया है। बिहार में 500 टैंकर प्रतिदिन जल लेकर संकटग्रस्त गांवों में जाकर पेयजल उपलब्ध करा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 11:52 PM (IST)
जल संकट वाले गांवों तक पानी पहुंचाने का आदेश
जल संकट वाले गांवों तक पानी पहुंचाने का आदेश

मधुबनी। पीएचईडी विभाग ने पेयजल संकट से निपटने के लिए युद्धस्तर पर राज्य में अभियान शुरू किया है। बिहार में 500 टैंकर प्रतिदिन जल लेकर संकटग्रस्त गांवों में जाकर पेयजल उपलब्ध करा रही है। उक्त बातें सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने ब्रह्मपुरा गांव में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार झा के आवास पर प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि यदि उनके पास टैंकर हो या कमी हो तो किराया के टाटा 407 व ट्रैक्टर पर संकटग्रस्त गांव में पानी उपलब्ध कराएं। पानी के संकट को देखते हुए 2200 अतिरिक्त चापाकल की स्वीकृति प्रदान की गई है। दक्षिण बिहार के पठारी इलाके में 190 स्थानों पर मवेशी को पानी पिलाने की व्यवस्था की गई है। बिहार कई तरह के कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। जैसे पानी की संकट, इंसेफ्लाइटिस चमकी बुखार की बीमारी, लू व गर्मी का महाप्रकोप है। इस संकट से निपटने के लिए नीतीश सरकार व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य कर रही है। साथ ही सरकार पूरी ताकत से निपट रही है। मंत्री ने कहा कि संविधान की रक्षा की कसमें खाने वाले बिहार के नेता प्रतिपक्ष पिछले 20 दिनों से गायब हैं। क्या इतनी गर्मी में दिल को ठंडक पहुंचाने के लिए यूरोप का भ्रमण तो नहीं कर रहे हैं। राजद नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए, जो बिहार की गर्मी में बिहार में रहना पसंद नहीं करता है तो वह बिहार का नेता बनने का सपना कैसे देख रहा है, यह कभी भी पूरा नहीं होने वाला है। नीतीश व सुशील मोदी की सरकार में बिहार में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। गांवों में जहां चकाचक सड़क बन रही है वहीं हर घरों में बिजली पहुंच रही है। गरीबों के उत्थान व विकास, किसानों की खुशहाली एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में सरकार व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य कर रही है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद महागठबंधन खंड-खंड में बंटती जा रही है। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार झा, प्रो. मदन कुमार कर्ण, महामंत्री विमल कुमार झा, विवेकानंद झा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी