बाढ़ प्रभावित झंझारपुर में मात्र चार सरकारी नाव

मधुबनी। शनिवार को झंझारपुर बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीओ सह झंझारपुर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी ने बाढ़ पूर्व आपदा की तैयारी बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:15 AM (IST)
बाढ़ प्रभावित झंझारपुर में मात्र चार सरकारी नाव
बाढ़ प्रभावित झंझारपुर में मात्र चार सरकारी नाव

मधुबनी। शनिवार को झंझारपुर बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीओ सह झंझारपुर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी ने बाढ़ पूर्व आपदा की तैयारी बैठक की। बैठक में उन्होने बाढ़ आने पर अंचल द्वारा की गई तैयारी की समीक्षा की। सीओ ने बैठक में बताया कि अभी सरकारी नाव की संख्या मात्र चार है। दस अतिरिक्त नाव की मांग जिला प्रशासन से की गई है। एसडीओ ने पूछा कि बाढ़ आने पर कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था किस तरह होगी, पर सीओ ने कहा कि हम शॉर्ट नोटिस पर यह व्यवस्था कर लेंगे। एसउीओ ने प्रतिवाद किया और कहा कि शिक्षा विभाग को बांध के नजदीक वाले गांव के स्कूलों को चिन्हित करने, रसोइयों, स्कूल हेडमास्टर का नाम व मोबाइल नंबर सूचीबद्ध करने का निर्देश दें ताकि आपात स्थिति में उहापोह न हो। बैठक में एसडीओ ने कहा कि जिला से अभी चार हजार पॉलिथीन सीट का आवंटन हुआ है। 1500 सीट अनुमंडल पहुंच चुका है, बाकी भी रविवार तक पहुंच जाएगा। वे चारों प्रखंड में जरूरत के हिसाब से इसे भिजवाएंगे। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक को सभी जरूरी जीवन रक्षक दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ बिनोद कुमार सिंह, सीओ कन्हैया लाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी