दहेज के लिए डेढ़ साल की बेटी समेत घर से निकाला, बहु पहुंची थाने

मधुबनी। दहेज में ससुराल वालों को दुधारू मवेशी व एक लाख रुपये नगद नहीं मिलने पर बहू को डेढ़ साल की बेटी के संग मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 01:09 AM (IST)
दहेज के लिए डेढ़ साल की बेटी समेत घर से निकाला, बहु पहुंची थाने
दहेज के लिए डेढ़ साल की बेटी समेत घर से निकाला, बहु पहुंची थाने

मधुबनी। दहेज में ससुराल वालों को दुधारू मवेशी व एक लाख रुपये नगद नहीं मिलने पर बहू को डेढ़ साल की बेटी के संग मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सकरी थाना क्षेत्र के चौड़ी निवासी रामवृक्ष पासवान की बेटी प्रियंका देवी ने सकरी थाना में आवेदन देकर अपने सास-ससुर, पति, जेठ-जेठानी व देवर के विरूद्ध शिकायत की है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि 30 अप्रैल 2018 को उसकी शादी उसके परिवार वालों ने रैयाम थाना क्षेत्र के बाबूसलेमपुर निवासी बद्री पासवान के बेटे अनिल पासवान के साथ अपनी हैसियत के मुताबिक खर्च कर की थी। शादी के बाद कुछ माह सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से सास फूल कुमारी, ससुर बद्री पासवान, पति अनिल पासवान व जेठ सुशील पासवान समेत अन्य एक दुधारू भैंस और एक लाख नगद रुपये मायके से लाने का दबाव बनाने लगे। आवेदिका ने उक्त संबंध में अपने माता-पिता को जानकारी दी। मायके से कुछ लोग वहां जाकर अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए नगद और भैंस देने में असमर्थता दिखाया। इसके बाद कुछ दिन सब ठीक रहा। फिर कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने मिलकर बहू को भैंस और नगद राशि के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जून में गाली गलौज देते हुए मारपीट कर सभी आभूषण छीन बच्चे के संग घर से भगा दिया। आवेदिका अपने डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर अपने मायके आ गई। मायके वालों ने उसके ससुराल वालों बात करने की कोशिश भी की, लेकिन उन लोगों ने उन्हें प्रताड़ित कर भगा दिया।

----------------------------

chat bot
आपका साथी