डीएम के आदेश पर प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

मधुबनी। जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी एसडीओ प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ प्रखंड में स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने एवं कंटेनमेंट क्षेत्र के शत-प्रतिशत लोगों का सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:11 AM (IST)
डीएम के आदेश पर प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
डीएम के आदेश पर प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

मधुबनी। जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी एसडीओ, प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ प्रखंड में स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने एवं कंटेनमेंट क्षेत्र के शत-प्रतिशत लोगों का सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को संबंधित बीडीओ, सीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कई अन्य विषयों की समीक्षा कर जांच रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। प्रमुख निर्देशों में प्रखंडों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने, सैंपल टेस्ट किए गए लोगों का विवरणी पोर्टल पर अपलोड करने, प्रखंडों में कोविड केयर सेंटर हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण करने तथा कम से कम 30 बेड क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर शीघ्र स्थापित करने, पंचायत स्तर पर जांच हेतु रोस्टर तैयार कराने तथा जनप्रतिनिधि के सहयोग से प्रत्येक पंचायत से कम से कम 100 लोगो का सैंपल टेस्ट सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश शामिल है। इसके अलावा बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर प्रभावितों को जीआर की राशि की अनुशंसित सूची की समीक्षा कर रिपोर्ट समर्पित करने का भी निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है।

जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने राजनगर प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता कुमारी आरती ने रहिका प्रखंड, सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने पंडौल प्रखंड, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नौशाद अहमद खॉ ने बाबूबरही प्रखंड, डीआरडीए निदेशक डॉ. राजेश्वर प्रसाद ने कलुआही प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता नलिनी कुमारी ने खजौली प्रखंड, एसडीओ बेनीपट्टी मुकेश रंजन ने बेनीपट्टी प्रखंड, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपट्टी किशोर कुमार ने विस्फी प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता विकाश कुमार ने हरलाखी प्रखंड, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेनीपट्टी शिव कुमार पंडित ने मधवापुर प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर शंकर शरण ओमी ने जयनगर प्रखंड, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयनगर अवधेश कुमार आनंद ने बासोपट्टी प्रखंड, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो. राजिक ने लदनियां प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर शैलेश कुमार चौधरी ने झंझारपुर प्रखंड, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, झंझारपुर ज्याउर्र रहमान ने लखनौर प्रखंड, जिला योजना पदाधिकारी शमलेंद्र कुमार ने मधेपुर प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता शलैंद्र कुमार ने अंधराठाढ़ी प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलफरास गणेश कुमार ने फुलफरास प्रखंड, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलफरास सुनील कुमार ने खुटौना प्रखंड, भूमि सुधार उप समाहर्ता, फुलफरास महेश्वर प्रसाद सिंह ने लौकही प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता अमैत विक्रम बैनामी ने घोघरडीहा प्रखण्ड में जाकर जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गए निर्देश के आलोक में बिदुवार प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी