अब बिना प्रशासी विभाग की अनुमति के मनरेगा कर्मियों पर कार्रवाई नहीं

मनरेगा कर्मियों को सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है। अब बिना प्रशासी विभाग से अनुमति लिए मनरेगा कर्मियों पर किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:47 PM (IST)
अब बिना प्रशासी विभाग की अनुमति के मनरेगा कर्मियों पर कार्रवाई नहीं
अब बिना प्रशासी विभाग की अनुमति के मनरेगा कर्मियों पर कार्रवाई नहीं

मधुबनी । मनरेगा कर्मियों को सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है। अब बिना प्रशासी विभाग से अनुमति लिए मनरेगा कर्मियों पर किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इस संबंध में सरकार के सचिव एसएम राजू, ग्रामीण विकास विभाग (बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी) ने सूबे के सभी डीएम सह जिला कार्यक्रम समन्वयक, सभी डीडीसी सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, सभी बीडीओ, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। उक्त पदाधिकारियों को मनरेगा कर्मियों पर किसी भी तरह का दंडात्मक कार्रवाई करने से पहले विभागीय स्तर पर परामर्श प्राप्त करने के संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि मनरेगा कर्मियों का संविदा रद करने अथवा किसी मनरेगा कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले संबंधित कर्मियों पर लगाए गए आरोपों के संबंध में संपूर्ण साक्ष्य एवं उसकी पूर्ण विवरणी प्रशासी विभाग को भेजकर उस पर प्रशासी विभाग का परामर्श प्राप्त कर ही कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी