एक निवर्तमान मुखिया व पंसस सहित आठ लोगों का नामांकन रद

खजौली में पंचायत आम निर्वाचन चतुर्थ चरण के तहत प्राप्त नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी (पं.) सह बीडीओ मनीष कुमार द्वारा की गई। इस दौरान एक मुखिया एक पंसस पद के अभ्यर्थी सहित कुल आठ लोगों का नाम निर्देशन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी (पं.) द्वारा निरस्त कर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी (पं.) ने बताया कि बेंता ककरघट्टी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मो. अब्दुल कादिर को जिला न्यायालय द्वारा दो वर्ष की कारावास की सजा सुनाई गई है। उनके विरुद्ध साक्ष्य सहित दर्ज कराई गई आपत्ति पर अपने बचाव में उनके द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर उनका नाम निर्देशन प्रपत्र निरस्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:24 PM (IST)
एक निवर्तमान मुखिया व पंसस सहित आठ लोगों का नामांकन रद
एक निवर्तमान मुखिया व पंसस सहित आठ लोगों का नामांकन रद

मधुबनी । खजौली में पंचायत आम निर्वाचन चतुर्थ चरण के तहत प्राप्त नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी (पं.) सह बीडीओ मनीष कुमार द्वारा की गई। इस दौरान एक मुखिया, एक पंसस पद के अभ्यर्थी सहित कुल आठ लोगों का नाम निर्देशन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी (पं.) द्वारा निरस्त कर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी (पं.) ने बताया कि बेंता ककरघट्टी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मो. अब्दुल कादिर को जिला न्यायालय द्वारा दो वर्ष की कारावास की सजा सुनाई गई है। उनके विरुद्ध साक्ष्य सहित दर्ज कराई गई आपत्ति पर अपने बचाव में उनके द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर उनका नाम निर्देशन प्रपत्र निरस्त कर दिया गया। वहीं, इनरवा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-11 जो अतिपिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था, उस पर मनोज कुमार सिंह द्वारा नामांकन किया गया था। अंचल अधिकारी द्वारा उनके (अति पिछड़ी समुदाय के होने) का जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिये जाने के कारण उनका नाम निर्देशन प्रपत्र निरस्त कर दिया गया। जबकि, सरावे पंचायत के वार्ड 10 की नीलम देवी जो विद्यालय की रसोइया रहते हुए वार्ड 10 से वार्ड सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दायर की थी, भकुआ पंचायत की वार्ड 13 से वार्ड सदस्य पद की अभ्यर्थी जैनब खातुन जो नेपाल से निर्गत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षित पद पर नामांकन की थी, वहीं नरार पूर्वी की कंचन कुमारी जिनकी उम्र 21 वर्ष पूरी नहीं होने के बावजूद वार्ड छह से वार्ड सदस्य पद पर नामांकन की थी, इस कारण तीनों का नामांकन प्रपत्र निरस्त कर दिया गया। इसी प्रकार दतुआर पंचायत का वार्ड 13, खजौली पंचायत का वार्ड एक (ग्राम कचहरी पंच का पद) जो अनुसूचित जाति के लिए तथा बेंता ककरघट्टी पंचायत का वार्ड छह (ग्राम कचहरी पंच का पद) जो पिछड़ी जाति के आरक्षित था, लेकिन तीनों आरक्षित पदों पर आरक्षण के विरुद्ध नामांकन प्रपत्र दाखिल किया गया था, इस कारण उक्त तीनों नाम निर्देशन प्रपत्र को निरस्त कर दिया गया। इस मौके पर चुनाव प्रेक्षक अनिल कुमार सिन्हा, सीओ मनीष कुमार, एआरओ भारत भूषण गुप्ता, विजय कुमार ठाकुर, राम लोचन पासवान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी