मधवापुर में विधायक प्रतिनिधि समेत 13 लोगों का नामांकन रद

आगामी 15 नवंबर को मधवापुर प्रखंड की 13 पंचायतों में होने वाले विभिन्न पदों पर आम चुनाव में नामांकन की समीक्षा के दौरान 1389 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:13 PM (IST)
मधवापुर में विधायक प्रतिनिधि समेत 13 लोगों का नामांकन रद
मधवापुर में विधायक प्रतिनिधि समेत 13 लोगों का नामांकन रद

मधुबनी । आगामी 15 नवंबर को मधवापुर प्रखंड की 13 पंचायतों में होने वाले विभिन्न पदों पर आम चुनाव में नामांकन की समीक्षा के दौरान 1389 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया। जबकि, पंचायत समिति सदस्य पद पर विशनपुर पंचायत से नामांकन किए विधायक प्रतिनिधि रामएकबाल ठाकुर उर्फ कारी समेत विभिन्न पदों पर 13 लोगों का नामांकन विभिन्न कारणों से रद किया गया है। जिसमें मुखिया पद के लिए उतरा पंचायत से अशेश्वर मुखिया की पत्नी आशा देवी का जाति प्रमाण पत्र में पिता का नाम छिपाने व किसी दूसरे का नाम देने के कारण नामांकन रद किया गया। वहीं, बलवा पंचायत से मुखिया पद पर नामांकन किए मुन्ना शर्मा आरक्षित सीट पर नामांकन कर दिया। जिसके कारण उनका नामांकन रद हुआ। सरपंच पद पर बलवा पंचायत से हीरा शर्मा, उतरा पंचायत से पूर्व सरपंच बेचन दास की पत्नी उमिया देवी का नामांकन रद किया गया। पंचायत समिति सदस्य पद पर विशनपुर पंचायत से रामएकबाल ठाकुर उर्फ कारी का आरक्षित सीट पर नामांकन के कारण रद किया गया। जबकि, वार्ड सदस्य के लिए बासुकी बिहारी उत्तरी से राधा देवी, बलवा से विमला देवी, उतरा से एक और साहर उत्तरी में एक का नामांकन रद हुआ। साथ ही सरपंच के पंच पद पर चार लोगों का नामांकन रद हुआ। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि घोषणा के बाद सभी उम्मीदवारों को दावा आपत्ति के लिए संध्या पांच बजे तक का समय दिया गया है। कहा कि आगामी 30 अक्टूबर को नाम वापसी कर सकते हैं तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। वहीं, समीक्षा के दौरान चुनाव प्रेक्षक सह दरभंगा आपदा विभाग के एडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में कराए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार व चुनाव कार्य में कार्यरत कर्मी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी