एसएसबी जवान सहित नौ कोरोना पॉजिटिव मिले

मधुबनी। मधवापुर सीएचसी के द्वारा इन दिनों कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पंचायतों में एंटीजन टेस्ट कैंप लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:14 PM (IST)
एसएसबी जवान सहित नौ कोरोना पॉजिटिव मिले
एसएसबी जवान सहित नौ कोरोना पॉजिटिव मिले

मधुबनी। मधवापुर सीएचसी के द्वारा इन दिनों कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पंचायतों में एंटीजन टेस्ट कैंप लगाया जा रहा है। शुक्रवार को सीएचसी व सलेमपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगा कर 257 लोगों की जांच की गई। जिसमें मधवापुर एसएसबी कैम्प के एक जवान सहित तीन, सलेमपुर पंचायत के 5 एवं पहिपुरा के एक समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि कोरोना पॉजिटिव 15 लोग एक साथ कोरोना को मात देकर घर लौटे। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होने से लोगों में काफी चिता दिखाई दे रही है। मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है फिर भी लोगों में कोरोना के प्रति भय नहीं दिखाई दे रहा है। लोग बिना मास्क लगाए बाहर निकल रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो ने बताया कि प्रति दिन विभिन्न पंचायतों व गांवों में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसएसबी कैम्प मधवापुर के एक जवान 36 वर्ष, मधवापुर वार्ड संख्या 8 के 52 वर्षीय पुरूष, वार्ड संख्या 2 के 23 वर्षीय युवक, सलेमपुर वार्ड संख्या 4 की 46 वर्षीय महिला, वार्ड संख्या 5 के 60 वर्षीय पुरूष, 20 वर्षीय युवक, वार्ड संख्या 5 के 78 वर्षीय पुरूष, वार्ड संख्या 3 की 9 वर्षीया बच्ची, पहिपुरा के 55 वर्षीय पुरूष शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को लक्षण के आधार पर दवा का किट देकर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने की स्थिति में कोरोना केयर सेंटर में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक प्रखंड के 83 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें करीब 55 मरीज ठीक व स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। शिविर में मुखिया देवेंद्र यादव, डॉ. मनोज कुमार अकेला, एलटी सुनील राम आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी