त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के भत्ता मद में 3.59 करोड़ स्वीकृत

मधुबनी। जिले की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं पदधा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:37 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के भत्ता मद में 3.59 करोड़ स्वीकृत
त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के भत्ता मद में 3.59 करोड़ स्वीकृत

मधुबनी। जिले की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं पदधारकों के नियत मासिक भत्ता भुगतान के लिए विभाग ने तीन करोड़ 58 लाख 87 हजार 896 रुपये स्वीकृत कर दिया है। इस स्वीकृत राशि से जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप-प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, उप-मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, उप-सरपंच एवं वार्ड पंच को नियत मासिक भत्ता का भुगतान किया जाएगा। पंचायती राज विभाग ने जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्यों के नियत मासिक भत्ता भुगतान के लिए छह लाख 21 हजार 720 रुपये स्वीकृत किया है। जबकि पंचायत समितियों के प्रमुख, पंचायत समिति के उप प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्यों के नियत मासिक भत्ता भुगतान के लिए 32 लाख 78 हजार 880 रुपये स्वीकृत किया गया है। वहीं ग्राम पंचायतों के मुखिया, उप-मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के नियत मासिक भत्ता भुगतान के लिए एक करोड़ 59 लाख 93 हजार 648 रुपये स्वीकृत किया गया है। ग्राम कचहरियों के सरपंच, उप-सरपंच एवं वार्ड पंचों के नियत मासिक भत्ता भुगतान के लिए भी एक करोड़ 59 लाख 93 हजार 648 रुपये स्वीकृत किया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त सभी का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो रहा है। लिहाजा 15 जून तक का ही नियत मासिक भत्ता भुगतान करने के लिए पंचायती राज विभाग ने उक्त राशि स्वीकृत किया है।

-------------------------- नियत मासिक भत्ता भुगतान के लिए निर्धारित राशि : जिला परिषद अध्यक्ष - 12 हजार रुपये प्रतिमाह।

जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं पंचायत समिति प्रमुख - 10 हजार रुपये प्रतिमाह।

पंचायत समिति उप प्रमुख - पांच हजार रुपये प्रतिमाह।

ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच एवं जिला परिषद सदस्य - 2,500 रुपये प्रतिमाह।

ग्राम पंचायत उप मुखिया एवं ग्राम कचहरी उप सरपंच - 1,200 रुपये प्रतिमाह।

पंचायत समिति सदस्य - एक हजार रुपये प्रतिमाह।

ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी वार्ड पंच - 500 रुपये प्रतिमाह। ------------------------

कल समाप्त हो रहा कार्यकाल, 16 से काम करेगी परामर्शी समिति : वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं पदधारकों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 16 जून से वे सभी परामर्शी समिति के पदधारक एवं सदस्य बन जाएंगे। 16 जून से ग्राम पंचायत परामर्शी समिति, पंचायत समिति परामर्शी समिति, जिला परिषद परामर्शी समिति एवं ग्राम कचहरी परामर्शी समिति काम करने लगेगी। मुखिया व उप-मुखिया और वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत परामर्शी समिति के क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रुप में 16 जून से कार्य करने लगेंगे। जबकि प्रमुख, उप-प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्य पंचायत समिति परामर्शी समिति के क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रुप में 16 जून से कार्य करने लगेंगे। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य जिला परिषद परामर्शी समिति के क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रुप में 16 जून से कार्य करने लगेंगे। जबकि सरपंच, उप-सरपंच एवं वार्ड पंच ग्राम कचहरी परामर्शी समिति के क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रुप में 16 जून से कार्य करने लगेंगे।

-----------------------------

chat bot
आपका साथी