480 बोतल शराब, टेंपो व बाइक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। साहरघाट थाना पुलिस दो अलग-अलग जगहों से शराब से लदे टेंपो व बाइक जब्त करने में सफल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 11:30 PM (IST)
480 बोतल शराब, टेंपो व बाइक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार
480 बोतल शराब, टेंपो व बाइक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। साहरघाट थाना पुलिस दो अलग-अलग जगहों से शराब से लदे टेंपो व बाइक जब्त करने में सफल रही। इस दौरान शराब के एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रैमा दलित टोल एवं एसएच-75 उत्तरा पुलिया के समीप से नेपाली देशी शराब, बाइक व टेंपो जब्त किया है। इस दौरान गिरफ्तार किए गए शराब के धंधेबाज की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर निवासी राम सज्जन यादव का पुत्र विकास कुमार यादव के रूप में की गई है। रविवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक खेप जा रही है। इस सूचना पर एएसआई प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल रैमा दलित टोल के पास पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही शराब का धंधेबाज भागने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर बाइक चालक को शराब के साथ धर दबोचा। बाइक पर दो बोरी में रखा 240 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बाइक व शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शनिवार की शाम टेंपो पर लदे तीन बोरी में 240 बोतल नेपाली देशी शराब पुलिस ने बरामद किया। बताया जा रहा है कि शराब लेकर टेंपो साहरघाट से दरभंगा की ओर जा रही थी। साहरघाट से तेज रफ्तार से जा रही टेंपो बसवरिया व उत्तरा गांव के समीप पुलिया के पास पलट गई। इसकी सूचना तत्काल साहरघाट थाना पुलिस को मिल गई। लेकिन, जब तक पुलिस यहां पहुंचती उससे पहले ही चालक व धंधेबाज शराब व टेंपो छोड़कर फरार हो गया। लेकिन, पुलिस ने टेंपो व शराब को जब्त कर लिया। उक्त दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुदिष्ट शर्मा ने बताया कि 480 बोतल शराब जब्त किया गया है। शराब के गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जबकि फरार धंधेबाज एवं टेंपो चालक की गिरफ्तारी की प्रयास में भी पुलिस जुट गई है।

chat bot
आपका साथी