महमदपुर सामूहिक हत्याकांड के एक और फरार आरोपित के घर कुर्की

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित महमदपुर गांव में बीते होली के दिन घटी सामूहिक हत्याकांड क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:56 PM (IST)
महमदपुर सामूहिक हत्याकांड के एक और फरार आरोपित के घर कुर्की
महमदपुर सामूहिक हत्याकांड के एक और फरार आरोपित के घर कुर्की

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित महमदपुर गांव में बीते होली के दिन घटी सामूहिक हत्याकांड के एक और फरार नामजद आरोपित महमदपुर गांव निवासी विमलेश सिंह के घर पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। कुर्की के दौरान घर से कुर्की जब्ती की गई सामान की सूची बनाई गई। इसके बाद कुर्की गई गई पलंग, कर्सी, टेबल, पेटी, बक्सा, गोदरेज, कपड़ा सहित अन्य सामान पुलिस लेकर थाना चली गई। पुलिस कुर्की के लिए दो पीकअप वैन लेकर महमदपुर गांव में आरोपित के घर पहुंची थी। पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार व सदन राम, सहायक अवर निरीक्षक शेषनाथ प्रसाद व संजीत कुमार ने आरोपित के घर कुर्की किया। कुर्की के बाद सामान को पीकअप वैन में रखकर थाना ले गया।

आरोपितों की अचल संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस कर रही आवश्यक प्रक्रिया : पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि महमदपुर गांव में बीते होली के दिन हुई सामूहिक हत्याकांड में कुल 33 लोग नामजद आरोपित है। उक्त हत्याकांड में अब तक 25 लोग जेल जा चुका है। इसमें 22 नामजद आरोपित एवं तीन अप्राथमिकी अभियुक्त शामिल है। उक्त हत्याकांड में 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि दो नामजद आरोपित न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के बाद जेल गया। जबकि उक्त हत्याकांड में अभी भी 11 नामजद आरोपित फरार है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फरार आरोपित गिरफ्तार नहीं होने या फिर सरेंडर नहीं करने के कारण अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जबकि फरार आरोपितों के घर पहले ही इश्तेहार चिपकाया गया था। उक्त हत्याकांड के फरार आरोपित महमदपुर गांव निवासी विमलेश सिंह के घर शुक्रवार को कुर्की की गई। शेष फरार आरोपितों के घर भी कुर्की की जाएगी। आरोपितों के अचल सम्पति को जब्त करने के लिए भी न्यायालय से अनुमति देने का आग्रह किया गया है। महमदपुर सामूहिक हत्याकांड में फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। गांवों में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार कर रही कैंप : सामूहिक हत्याकांड के 25 दिन बीत जाने के बाद भी महमदपुर, गैबीपुर, पौआम एवं भंडारी चौक पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल कैंप कर रहे हैं। ताकि इन गांवों में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनी रहे। गांवों व बाजार एवं चौक पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस की भारी दबिश व छापेमारी के कारण आरोपित सरेंडर भी कर रहे हैं। एसआईटी टीम आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर व सीमामढ़ी जिला में छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित महमदपुर गांव में बीते 29 मार्च को होली के दिन हथियार से लैस दर्जनों अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर तीन सगे भाईयों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी।

chat bot
आपका साथी