समारोह पूर्वक मनाई गई वीर कुंवर सिंह की जयंती

मधुबनी। वीर कुंवर सिंह की जयंती शहर के भूप नारायण सिंह कॉलोनी स्थित पार्षद मनीष कुमार सि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:48 PM (IST)
समारोह पूर्वक मनाई गई वीर कुंवर सिंह की जयंती
समारोह पूर्वक मनाई गई वीर कुंवर सिंह की जयंती

मधुबनी। वीर कुंवर सिंह की जयंती शहर के भूप नारायण सिंह कॉलोनी स्थित पार्षद मनीष कुमार सिंह के आवासीय परिसर में मनाई गई। कोरोना गाइडलाइंस के आलोक में जयंती कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. विमल कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा प्रकट की गई। कार्यक्रम में अमित सिंह, सुमित सिंह, सन्नी सिंह, रजनीश सिंह, फूल सिंह, शाहिल सुरवार, निरंजन सिंह, सिप्पीन सिंह सहित अन्य लोगों ने वीर कुंवर सिंह के आदर्श को अनुकरणीय बताते हुए उनके के त्याग-बलिदान को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने क्षत्रीय एकता को बनाये रखते हुए समाज में शिक्षा के विकास के लिए एक-एक परिवार को शिक्षित करने का संकल्प लिया गया। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की पुत्री की विवाह में सहयोग करने एवं बिना दहेज के विवाह पर बल दिया। अंत में महमदपुर में घटना के मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वहीं दूसरी ओर राजनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित परसा गांव में भी वीर कुंवर सिंह विकास मंच के महासचिव बैद्यनाथ सिेह बैजू की अध्यक्षता में वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस समारोह में वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस समारोह में वीर कुंवर सिंह विकास मंच के महासचिव बैद्यनाथ सिेह बैजू ने वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उनके जीवन से प्ररेणा लेने की आवश्यकता जताई। स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। इस समारोह में अनिल कुमार सिंह, राम सागर सिंह, रामाशीष सिंह, अशोक कुमार सिंह, रंधीर सिंह, बोध नारायण सिंह,कुशेश्वर सिंह आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी