सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन को अधिकारियों ने कराया खाली

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट से जयनगर के बीच एनएच-104 सड़क का निर्माण काफी त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:46 PM (IST)
सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन को अधिकारियों ने कराया खाली
सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन को अधिकारियों ने कराया खाली

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट से जयनगर के बीच एनएच-104 सड़क का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है। इस बीच शुक्रवार को उमगांव के कोरियाटोल व विशौल के बीच प्रशासन ने अधिग्रहण किए गए जमीन को खाली कराया निर्माणाधीन सड़क के बीच जगह-जगह दर्जनों तार के पेड़ व अन्य पेड़ पौधे को जेसीबी से हटाया गया। कोरियाटोल एवं विशौल के बीच जमीन खाली कराने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में हरलाखी सीओ सौरभ कुमार व बीडीओ अरविन्द्र कुमार सिंह के अलावे थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, सीआई अमरनाथ झा सहित करीब 50 से अधिक महिला एवं पुरुष फोर्स मौजूद थे।

गौरतलब है कि हरलाखी के पोतगाह गांव के बीच बधार होकर एनएच 104 सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। प्रस्तावित सड़क हरलाखी पेट्रोल पम्प के पीछे होकर कोरियाटोल कसेरा में मिलाया जाएगा। जिसको लेकर अधिग्रहण का कार्य भी हो चुंका है। नए सड़क के बन जाने से हरलाखी गांव के दर्जनों मकान टूटने से बच गया। अधिग्रहण किये गए जमीन को खाली कराने जब प्रशासन मौके पर पहुंचे तो सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। दर्जनों जमीन मालिक ने भुगतान नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। कईयों ने भुगतान से अधिक जमीन अधिग्रहण करने का आरोप लगाया। हरलाखी गांव के परशुराम राय ने बताया कि जानबूझकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। भुगतान से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि अधिग्रहण से संबंधित शिकायत को नोट कर विभाग को अवगत कराया जाएगा। जिससे बचे हुए जमीन मालिक को भुगतान हो सके।

chat bot
आपका साथी